Source :- LIVE HINDUSTAN
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाक के पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। उल्लेखनीय है कि आसिफ समेत पाकिस्तान के कई नेता पिछले दिनों में भारत को गीदड़भभकी दे चुके हैं।

India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बार फिर से नापाक हरकत करते हुए भारत के 20 से ज्यादा शहरों में ड्रोन हमले किए। इन हमलों को भारत ने नाकाम कर दिया और आसमान में ही ड्रोन मार गिराए। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उसके पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। साथ ही, आसिफ ने गीदड़भभकी देते हुए भारत को जवाब देने की बात भी कही है।
आसिफ ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ”हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है… हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा।” जब एंकर ने पूछा कि क्या युद्ध हमारे दरवाजे पर है?, तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जवाब दिया, ”बिल्कुल, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।” पाकिस्तान इससे पहले भी कई बार भारत को गीदड़भभकी देता रहा है। कभी वह परमाणु बम की बात करता है तो कभी जंग की।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री कई बार दुनिया के सामने अपना मजाक उड़वा चुके हैं। शुक्रवार को ही उन्होंने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के ड्रोनों को नहीं रोका, ताकि सैन्य संपत्तियों के सटीक जगह का खुलासा न हो। ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, ”कल का जो ड्रोन हमला हुआ, वह बेसिकली हमारी लोकेशन को जानने के लिए किया गया था। इसीलिए उन्हें रोका नहीं किया गया, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हों।” पाकिस्तानी मंत्री के इस बयान के बाद उन्हीं के देश में उनका खूब मजाक उड़ा।
पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। भारत ने पीओके और पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था, जिससे पाक को मिर्ची लग गई। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत पर कई ड्रोन हमले किए। भारतीय सेना ने बताया कि लगभग 400 ड्रोन दागे गए, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं, शुक्रवार की रात को भी पाकिस्तान ने अचानक भारत के 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए। एयर डिफेंस सिस्टम ने मुस्तैदी से काम करते हुए ड्रोन को मार गिराया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार ड्रोन की चपेट में आ गया, जिससे आग लग गई। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN