Source :- LIVE HINDUSTAN
Yap Trapping Dating Trend: अगर आप अपनी लव लाइफ को इस ट्रेंड के कहर से बचाना चाहते हैं तो पहले ही इसके बारे में सब कुछ पता कर लें। आइए जानते हैं आखिर क्या होती है ‘यैप ट्रैपिंग’, कैसे करता है रिश्तों को खराब और इससे कैसे बचा जा सकता है।
आजकल कपल्स के बीच रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के ट्रेंड वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक ट्रेंड का नाम ‘यैप ट्रैपिंग’ है। चिंता की बात यह है कि लोग जाने-अनजाने इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, जो युवाओं की लव लाइफ को बर्बाद कर सकता है। अगर आप अपनी लव लाइफ को इस ट्रेंड के कहर से बचाना चाहते हैं तो पहले ही इसके बारे में सब कुछ पता कर लें। आइए जानते हैं आखिर क्या होती है ‘यैप ट्रैपिंग’, कैसे करता है रिश्तों को खराब और इससे कैसे बचा जा सकता है।
यैप ट्रैपिंग डेटिंग ट्रेंड क्या है?
यैप ट्रैपिंग (Yap Trapping) आजकल युवाओं के बीच चल रहा एक लेटेस्ट डेटिंग ट्रेंड है। इस ट्रेंड के दौरान एक व्यक्ति बातचीत में दूसरे व्यक्ति पर पूरी तरह हावी हो जाता है और केवल अपने बारे में ही बातें करता रहता है। इस तरह का व्यवहार सामने वाले व्यक्ति को बात करने का मौका नहीं देता और वह एक श्रोता बनकर रह जाता है, जिससे उसे कई बार उपेक्षित महसूस होता है। इस तरह का ट्रेंड रिलेशनशिप में असंतुलन पैदा कर सकता है। जिससे दूसरे व्यक्ति को अपने रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है और वह बातचीत को खत्म करना चाहता है। लेकिन खुद को अच्छा बनाए रखने के चक्कर से चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाता है।
यैप ट्रैपिंग के संकेत
एकतरफा बातचीत
आपका डेट पार्टनर लगातार अपने बारे में ही बात करता रहता है और आपको बोलने का मौका नहीं देता।
प्रश्नों की कमी
आपका पार्टनर आपसे आपके जीवन, पसंद, या अनुभवों के बारे में सवाल नहीं पूछता बल्कि सिर्फ अपनी पसंद-नापसंद और अनुभवों को शेयर करता रहता है।
उपेक्षा का अहसास
इस तरह के रिश्ते में व्यक्ति को उपेक्षित महसूस होता है और उसे लगता है कि उसकी मौजूदगी उसके पार्टनर के लिए मायने नहीं रखती है। जिससे रिश्ते में दूरियां आने लगती है।
लंबी कहानियां
इस ट्रेंड को फॉलो करने वाला व्यक्ति अपने अनुभवों को विस्तार से बताता रहता है, जैसे पुराने रिश्तों या छोटी-छोटी बातों का बखान।
यैप ट्रैपिंग से कैसे बचें?
बातचीत को रीडायरेक्ट करें
जब आपका डेट पार्टनर रुककर सांस ले या सोचे, तो विनम्रता से अपनी बात शुरू करें। उदाहरण के लिए, कह सकते हैं, ‘यह तो मजेदार था! वैसे, मैं भी आपके साथ कुछ शेयर करना चाहूंगा’। या ‘आपको मेरे बारे में क्या जानना पसंद होगा?’
सीमाएं निर्धारित करें
अगर वे लगातार बातचीत पर हावी हो रहे हैं, तो विनम्रता से कहें, ‘मुझे भी अपनी बात कहने का मौका मिले, तो मजा आएगा।’ यह उन्हें उनके व्यवहार के बारे में सोचने पर मजबूर करेगा।
पहली डेट को माफ करें
कई बार घबराहट के कारण लोग ज्यादा बोलते हैं। पहली डेट पर यैप ट्रैपिंग होने पर उन्हें एक और मौका दें, लेकिन अगर यह बार-बार हो, तो इसे रेड फ्लैग मानें।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN