Source :- LIVE HINDUSTAN

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत के बाद पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन में शांति के लिए काम करने को तैयार हैं।

Jagriti Kumari रॉयटर्सMon, 19 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत को तैयार, ट्रंप के साथ 2 घंटे तक चली फोन कॉल के बाद पुतिन का बड़ा बयान

Trump phone call with Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद बड़ा बयान दिया है। पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए सही दिशा में काम कर रहे हैं। पुतिन ने यह भी कहा है कि रूस जंग को खत्म करने के लिए एक शांति समझौते को अमल में लाने के लिए यूक्रेन के साथ काम करने को तैयार है। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बातचीत के दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए ट्रंप का धन्यवाद भी किया है।

पुतिन ने ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची के पास मीडिया से बातचीत करते हुए कहा से कहा, “हम अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ सहमत हुए हैं कि रूस संभावित भविष्य के शांति समझौते पर यूक्रेनी पक्ष के साथ काम करने के लिए तैयार है। इस दौरान रूस संभावित समझौते की शर्तों और उसके समय को लेकर प्रस्ताव पेश करेगा।” पुतिन ने उम्मीद जताया है कि अगर समझौते पर सहमति बन जाती है तो युद्धविराम हो सकता है।

पुतिन ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत यह विश्वास दिलाती है कि रूस संभवतः सही रास्ते पर हैं। पुतिन ने कहा, “मैं यह बताना चाहूंगा कि कुल मिलाकर रूस की स्थिति स्पष्ट है। हमारे लिए मुख्य बात इस संकट के मूल कारणों को खत्म करना है। हमें बस शांति की ओर बढ़ने के सबसे प्रभावी तरीकों को निर्धारित करने की आवश्यकता है।”

ये भी पढ़ें:यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, रूस ने दागे 273 ड्रोन; हर ओर तबाही
ये भी पढ़ें:2 घंटे में ही खत्म हो गई रूस-यूक्रेन शांति वार्ता; युद्धविराम की जगह बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:तुर्किए में शांति, रूस में हटाए गए सेना प्रमुख; पुतिन के इस कदम के मायने क्या?

बातचीत अच्छी रही- ट्रंप

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कॉल के बाद कहा है कि सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही है और रूस तथा यूक्रेन युद्ध विराम और युद्ध को खत्म करने की दिशा में जल्द ही बातचीत शुरू करेंगे। ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में यह भी कहा है कि वेटिकन इस बातचीत की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN