Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन और रूस ने एक-दूसरे पर 30 घंटे के “ईस्टर सीजफायर” के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस सीजफायर की घोषणा शानिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की थी.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि रविवार से अब तक रूस ने लगभग 3,000 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.
वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन की ओर से किए गए हमलों को रोका. इसके अलावा रूस ने यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और गोले दागने का आरोप लगाया है.
बीबीसी ने दोनों पक्षों के दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है.
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि “उम्मीद है रूस और यूक्रेन इस हफ़्ते किसी समझौते पर पहुंचेंगे”,
लेकिन उन्होंने इससे जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी.
रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर बड़ा हमला किया था और अब वो यूक्रेन के करीब 20% हिस्से पर कब्ज़ा कर चुका है. इसमें क्राइमिया भी शामिल है, जिसे रूस ने साल 2014 में अपने में मिला लिया था.
अनुमान है कि साल 2022 से अब तक इस युद्ध में लाखों लोग मारे या घायल हुए हैं, जिनमें ज़्यादातर सैनिक हैं.
पिछले महीने रूस ने अमेरिका और यूक्रेन की ओर से प्रस्तावित बिना शर्त युद्धविराम के जवाब में अपनी कई शर्तों की एक लंबी सूची जारी की थी.
SOURCE : BBC NEWS