Source :- NEWS18
03
दरअसल, अक्षय कुमार की छवि ही इंडस्ट्री में कॉमेडी स्टार के तौर पर बनी हुई है. चाहे उनकी फिल्मों के किरदार हो, या फिल्म का सेट हो, या किसी इवेंट में वह अपने बेबाक अंदाज से महफिल लूट लेते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने करण जौहर के शो में समा बांध दिया था. (फोटो साभार: IMDB)
SOURCE : NEWS18