Source :- LIVE HINDUSTAN

कम कीमत पर स्मार्ट LED प्रोजेक्टर खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से दिया जा रहा है। वे Portronics Beem 440 को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी स्क्रीन वाला टीवी देखना चाहते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी खरीदने का बजट नहीं है तो एक खास गैजेट आपके घर में सिनेमाहॉल बना सकता है। आप 6000 रुपये से कम कीमत पर Portronics Beem 440 Smart LED Projector खरीद सकते हैं और यह लिमिटेड टाइम डील के चलते करीब 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस प्रोटेक्टर में डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट दिया गया है और इसे सीधे WiFi से कनेक्ट किया जा सकता है।

खास डिस्काउंट पर मिल रहे प्रोजेक्टर में ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं और बिल्ट-इन स्पीकर्स भी मिलते हैं। इसमें HDMI, USB और Audio पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें बिल्ट-इन Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। यह 180 डिग्री बिल्ट-इन एडजस्टेबल स्टैंड दिया गया है, जिससे आप इसे मनचाहे एंगल पर सेट कर सकते हैं। आप चाहें तो फोन की स्क्रीन से भी इसपर कंटेंट स्ट्रीम या मिरर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दुनिया में पहली बार 8 फुट का Smart TV, 3000000 रुपये है दाम, देखें तस्वीरें

इन ऑफर्स के सस्ता खरीदें Portronics प्रोजेक्टर

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से लिमिटेड टाइम डील के चलते Portronics Beem 440 Smart LED Projector को बड़े डिस्काउंट के बाद 5,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस के लिए अगर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान किया जाए, तो 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप प्रोजेक्टर को करीब 5000 रुपये में घर ला सकते हैं।

ग्राहकों को Amazon Pay बैलेंस के तौर पर 179.70 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है और इस डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹20 हजार से कम में 55 इंच का Smart TV, पहली बार ऐसा ऑफर

ऐसे हैं Portronics Beem 440 के स्पेसिफिकेशंस

प्रोजेक्टर की खास बात यह है कि इसमें Android 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इन ऐप्स की लिस्ट में- Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube वगैरह सब शामिल हैं। यह प्रोजेक्टर 2000 lumens की ब्राइटनेस ऑफर करता है और इससे 720 HD रेजॉल्यूशन पर कंटेंट देखा जा सकता है। यह ऑटोमैटिक वर्टिकल करेस्शन और मैन्युअल फोकस ऑफर करता है। यूजर्स इस प्रोजेक्टर के जरिए 40 इंच से लेकर 150 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि आप इससे जहां चाहें, वहां स्क्रीन बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स एक्सटर्नल ऑडियो डिवाइसेज भी इससे कनेक्ट कर सकते हैं और उन्हें बड़े डिस्प्ले के अलावा बेहतरीन ऑडियो का मजा भी मिलेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN