Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/15/1200x900/Kangana_Modi_trump_1747311839553_1747311843990.pngबॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी लीडर कंगना रनौत नेएक ट्वीट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना की थी। कंगना ने पूछा था आपको क्या लगता है कि क्या ट्रंप पीएम मोदी से जलते हैं? कंगना ने अब अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत उन लोगों में से हैं जो बिना किसी हिचक के अपनी बातें रखना जानती हैं।इसकी वजह से कई बार वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का निशाना बन जाती हैं। अब कंगना रनौत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कंगना पीएम मोदी और ट्रंप की तुलना करते हुए नजर आ रही थीं। उन्होंने पीएम मोदी को सब अल्फा मेल का बाप बताया था। कंगना के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने उन्हें ट्वीट डिलीट करने की सलाह दी थी और कंगना ने अपना ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिजनेस जगत से एक खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वो भारत में आईफोन प्रोडक्शन ना बढ़ाएं। ट्रंप का कहना है कि एप्पल को अमेरिका में ही एप्पल डिवाइसेज का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहिए। इसी खबर को शेयर करते हुए कंगना ने अपना ट्वीट लिखा था। हालांकि, अब उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।
कंगना ने ट्वीट डिलीट करने के बाद एक और पोस्ट शेयर किया है। इस ट्वीट में कंगना ने लिखा- “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने मुझे फोन करके कहा कि मैं अपना वो ट्वीट डिलीट कर दूं जो ट्रंप द्वारा एप्पल सीईओ टिम कुक को भारत में निर्माण न करने से संबंधित था। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का खेद है, निर्देशों के मुताबिक, मैंने उसे इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया है।”
क्या था कंगना का ट्वीट?
कंगना ने ट्वीट में लिखा था- “इस प्यार के खो जाने का क्या कारण हो सकता है? वो अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।” दूसरा कारण बताते हुए कंगना ने लिखा था- “ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, लेकिन मोदी का ये तीसरा टर्म है।” कंगना ने तीसरा कारण बताते हुए लिखा-” बेशक ट्रंप एक अल्फा मेल हैं, लेकिन हमारे पीएम सब अल्फा मेल के बाप हैं।” कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था- आपको क्या लगता है? ये पर्सनल जलन है या डिप्लोमैटिक इनसिक्योरिटी है?
SOURCE : LIVE HINDUSTAN