Source :- LIVE HINDUSTAN
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स शेयर
यह देश का सबसे महंगा स्टॉक है। कंपनी के शेयर इस साल 8 नवंबर को 332,399.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। बीते शुक्रवार को यह शेयर 193900.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इस NBFC शेयर का मार्केट कैप 3,742.19 करोड़ रुपये है। यह शेयर इस साल जून तक सिर्फ 3 रुपये के भाव पर थे लेकिन शेयर की असली कीमत के लिए जब स्पेशल नीलामी रखी गई थी तब यह शेयर अचानक 66,92,535% बढ़कर 29 अक्टूबर को 2 लाख 36 रुपये के पार पहुंच गई थी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN