Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 25, 2025, 17:24 IST

मशहूर एक्टर मुराद ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया लेकिन कभी लीड एक्टर नहीं बने. 1940 से 1990 तक सक्रिय रहे मुराद ने ज्यादातर जज की भूमिका निभाई. उनका निधन 24 अप्रैल 1997 को हुआ.

फोटो साभार@timelessindianmelodies

हाइलाइट्स

  • मुराद ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया.
  • मुराद ने ज्यादातर जज की भूमिका निभाई.
  • मुराद का निधन 24 अप्रैल 1997 को हुआ.

ये इंडस्ट्री किसी को इतना देती है कि वह संभाल नहीं पाते तो कुछ को काम के लिए भी तरसा देती है. एक कहानी है मशहूर एक्टर की. जिन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया होगा, लेकिन कभी वह लीड एक्टर नहीं बन पाए. एक्टिंग में सबके गुरू रहे लेकिन वह कभी सुपरस्टार की तरह लीड किरदार में नहीं निभा पाए. लेकिन ये उनके टेलेंट की ताकत थी कि उन्हें कभी काम की कमी नहीं हुई. दबाकर काम किया और अपनी पहचान केरेक्टर रोल के जरिए ही बनाई. तो चलिए आज ऐसे ही शानदार एक्टर की कहानी से रूबरू करवाते हैं.

ये हैं हामिद अली मुराद. जिन्हें एक्टर मुराद के नाम से सभी जानते हैं. इन्हें आप ऐसे भी जान सकते हैं कि ये रजा मुराद के पिता हैं. रजा, बॉलीवुड के खूंखार विलेन के रोल प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. जिन्होंने नेगेटिव रोल से खूब नाम कमाया. वहीं मुराद की नीस जीनत अमान हैं तो इनका रिश्ता सोनम और सनोबर कबीर से भी है.

कहां के रहने वाले थे मुराद

मुराद बने फिल्मों के जज
मुराद ने साल 1940 से 1990 तक काम किया. उन्होंने अपने करियर में पिता, पुलिस ऑफिसर और जज की सबसे ज्यादा भूमिका निभाई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया और 300 में तो एक ही जैसे रोल प्ले किए वो भी जज के.

रेखा या जया बच्चन, किसकी उम्र है ज्यादा?

कैसे हुआ निधन
मुराद का निधन 24 अप्रैल 1997 में हुआ. 86 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक इंटरव्यू में रजा मुराद ने पिता को लेकर बताया था कि साल 1981 में उनके पिता को लकवे का अटैक पड़ा था. उन्होंने इस बीमारी की वजह से काफी मुश्किलों का सामना किया. वह ठीक से चल फिर भी नहीं पाते थे. इसी चलते उन्होंने साल 1987 में फिल्मों से संन्यास भी ले लिया था. हालांकि कुछ फिल्में उनके रिटायर होने के बाद भी रिलीज हुई.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

ये हैं बॉलीवुड के ‘जज साहब’, 300 फिल्मों में किया ‘ऑर्डर ऑर्डर’

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18