Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
मुंबई इंडियंस

टीमें इस साल का आईपीएल खिताब जीतने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं। अब आईपीएल उस मुकाम की ओर जा रहा है, जहां कुछ टीमें प्लेऑफ के करीब पहुंच रही हैं, वहीं कुछ के लिए अब आईपीएल करीब करीब खत्म हो गया है। इस बीच कमाल का खेल जिस टीम ने पिछले कुछ दिनों में दिखाया है, वो है मुंबई इंडियंस। कहां तो ये टीम नौवें नंबर पर संघर्ष कर रही ​थी और अब छलांग लगातर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस बीच उन टीमों की टेंशन बढ़ गई है, जो अभी तक आईपीएल नहीं जीत पाई हैं और उनकी उम्मीदें बढ़ी हुई थी। लेकिन अब मुंबई की टीम इनके रंग में भंग डालने की पूरी कोशिश कर रही है। 

पंजाब, बेंगलुरु और दिल्ली की टेंशन बढ़ी

पंजाब किंग्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स, ये ऐसी टीमें हैं, जो पहले आईपीएल से अब तक खेल रही हैं, लेकिन कभी भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं। हालांकि इन तीनों टीमों ने अपने नाम भी बदले हैं, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं। वैसे तो एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन वो अभी केवल चार ही साल से आईपीएल खेल रही है। मजे की बात ये है कि तीन टीमें जो पहले सीजन से आईपीएल खेल रही हैं, वे अभी अंक तालिका में काफी आगे हैं, लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने तीसरे नंबर पर पहुंचकर इनका खेल खराब करने की पूरी तैयारी कर ली है। 

अभी बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में टॉप पर

आईपीएल की अभी की अंक तालिका पर नजर डालें तो पता चलता है कि आरसीबी की टीम सबसे ज्यादा 14 अंक लेकरी इस वक्त टॉप पर चल रही है। गुजरात की टीम दूसरे और मुंबई की टीम नंबर तीन पर है। दिल्ली कैपिटलस की टीम अभी नंबर चार पर है और पंजाब किंग्स नंबर 5 पर है। भले ही अभी पंजाब की टीम टॉप 4 से बाहर हो गई हो, लेकिन टीम जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, उससे टीम कभी भी फिर से टॉप 4 में जाने की हैसियत रखती है। 

जीत का स्वाद चखकर टीम और भी हो जाती है घातक

मुंबई इंडियंस की शुरुआत की काफी खराब रही थी, टीम नौवें नंबर पर भी थी, लेकिन इसके बाद टीम ने बैक टू बैक पांच मैच अपने नाम किए और अब सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई की खासियत यही है कि एक बार इस टीम ने जीतना शुरू कर दिया तो फिर रुकती नहीं है। अब यही खासियत दूसरे टीमों के लिए टेंशन बन रही है। वैसे तो अभी तय नहीं है कि प्लेऑफ की चार टीमें कौन सी होंगी, लेकिन अगर मुंबई टीम प्लेऑफ में पहुंची तो फिर उसे इस साल का खिताब जीतने से रोकना काफी ज्यादा मुश्किल काम होने वाला है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV