Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/18/1200x900/Elvish_Rajat_1737161224292_1737161231526.png

बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले बस अब एक दिन की दूरी पर है। 19 जनवरी को जनता को बिग बॉस विनर मिल जाएगा। फिनाले से पहले घर में एक बार फिर मीडिया राउंड होगा। इस बार मीडिया राउंड में घरवाले नहीं बल्कि घरवालों के समर्थक मीडिया से बात करेंगे। रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में एल्विश यादव पहुंचेंगे। इसका एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में एल्विश यादव और मीडिया के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है।

मीडिया और एल्विश के बीच बहस

प्रोमो में मीडिया अविनाश, ईशा और रजत के सपोर्टर्स से बात करती नजर आती है। रजत दलाल की सपोर्ट में एल्विश यादव पहुंचे हैं। मीडिया का सवाल होता है कि रजत को आप सपोर्ट कर रहे हैं। वो कहते हैं ‘पाड़ दूंगा’, मीडिया के सामने ये बोल दिया कि मैं मीडिया-वीडिया कुछ नहीं मानता। मैं अग्रसिव हूं। आप अगर रजत को सपोर्ट करते हैं, उन्हें जिताते हैं तो ये उनके लिए सही होगा? इस सवाल पर एल्विश कहते हैं कि ये रियलिटी शो है। यहां कोई फिक्शन तो चल नहीं रहा कि बनावटी अपना दिखाएंगे कि हम तो बहुत अच्छे हैं। जो जैसा है, वो वैसा दिखाएगा। आप लोगों की राय से मेरी दोस्ती में कोई बदलाव नहीं होगा। मेरा दोस्त है, मैं सपोर्ट करने आया हूं, डंके की चोट पर।

एल्विश के फॉलोअर्स पर हुआ सवाल

प्रोमो में दिखाया जाता है कि एक मीडिया पर्सनल सवाल करती हैं कि ये शो पर्सनालिटी का शो है, लेकिन अब ऐसा हो गया है कि जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वही जीत सकता है। इसपर एल्विश का जवाब आता है कि मेरे फॉलोअर्स हैं, तो मेरे खैरात में थोड़ी ही आए हैं। फिर सवाल आता है कि सपोर्टर्स मीटअप नहीं करा रहे हैं, आप मीटअप्स करा रहे हैं। इसपर एल्विश कहते हैं कि उनके बस की हो तो वो करवा लेंगे। हमारे बस की है हम करवा रहे हैं।

एल्विश को किया बॉयकॉट?

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश मीडिया पर सिर्फ करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने का आरोप लगाएंगे। एल्विश की कथित बदतमीजी की वजह एक सीनियर जर्नलिस्ट एल्विश को बॉयकॉट करने का फैसला ले सकते हैं। ज्यादातर मीडियावाले फिर एल्विश से सवाल नहीं पूछेंगे। आखिरी में एक सवाल एल्विश से पूछा जाएगा कि वो मीडिया पर आरोप क्यों लगा रहे हैं। इसपुर एल्विश सफाई देते नजर आ सकते हैं कि उन्होंने पूरी मीडिया पर आरोप नहीं लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:एल्विश यादव सांपों की तस्करी मामले में कोर्ट में पेश हुए
ये भी पढ़ें:सामने आया रजत दलाल का जर्नी वीडियो, बिग बॉस ने कहा- ‘आपकी मां ने कहा था…’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN