Source :- KHABAR INDIATV
निकोलस पूरन
19 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ के उपकप्तान निकोलस पूरन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पूरन SRH के खिलाफ मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन आखिरी ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने के चक्कर में वह रनआउट हो गए। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जो उन्होंने किया उस मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रनआउट होने के बाद निकोलस पूरन को आया गुस्सा
यह घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 20वें ओवर में हुआ। इस ओवर में अब्दुल समद और निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे। SRH की तरफ से नितीश रेड्डी बॉलिंग कर रहे थे। उस ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन 2 रन भागना चाहते थे, लेकिन वापस मुड़ते समय उनका पैर फिसल गया था और ऐसे में समद ने उन्हें वापस भेज दिया। पूरन तब तक 26 गेंद में 45 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे और वह यहां से अगली तीन गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाह रहे थे। जब अब्दुल समद ने उन्हें दूसरा रन भागने से मना किया तो वह उससे खुश नजर नहीं आए।
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने बाय के रूप में जोखिम भरा रन लेने की कोशिश की, लेकिन ईशान किशन पहले से ही तैयार थे। उन्हें पता था कि पूरन खुद को स्ट्राइक पर रखने की कोशिश में रन भागेंगे और इसी मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने पूरन को रन आउट कर दिया। इसके बाद जब निकोलस पूरन ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्होंने सोफा को धक्का दे दिया था। उन्होंने गुस्से में बैटिंग पैड्स को जोर से जमीन पर फेंक दिए। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
LSG vs SRH मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 65 रनों की पारी खेली। मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। तीन नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में सात रन ही बना सके। एडन मार्करम 38 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 5 गेंद में तीन रन बनाए। वहीं पूरन 26 गेंदों में 45 रन बनाए। SRH की तरफ से ईशान मलिंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV