Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/04/1200x900/kashmirarte_1746370266133_1746370282495.jpg

बाबिल खान के वीडियो के बाद राघव जुयाल ने एक इंटरव्यू में उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में बात की है। राघव ने बताया वीडियो देखने के तुरंत बाद उन्होंने उनकी मां सुतापा से बात की थी। बाबिल को किसी से मदद की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
राघव जुयाल ने कहा, बाबिल को नहीं करनी चाहिए किसी से मदद की उम्मीद, मैंने हमेशा उसका साथ दिया

बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान ने हाल में एक इमोशनल वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। इस वीडियो में एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को फेक बताते हुए अनन्या पांडे, शनाया कपूर, राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, सिंगर अरिजीत सिंह को रूड कहा था। अब राघव ने बाबिल की स्थिति के बारे में बात की है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में राघव ने बताया कि उन्होंने बाबिल का वीडियो देखते ही उनकी मां सुतापा से बातचीत की थी। उन्हें भी नहीं पता बाबिल ने ये सब बातें क्यों कही है।

मां सुतापा ने बताई एंग्जाइटी अटैक की बात

सुभाष झा के साथ बातचीत में राघव जुयाल ने बताया कि बाबिल के वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद उन्होंने उनकी मां सुतपा से बात की थी। राघव ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा। अगर आपने मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट देखे हैं, तो मैंने हमेशा उसका बहुत साथ दिया है। वह जाहिर तौर पर बहुत परेशान है। मैंने उसकी मां सुतापा मैम से बात की और उन्होंने कहा कि वह एंग्जाइटी अटैक से गुज़र रहा है। वह हैदराबाद में है। उसे कल शूटिंग शुरू करनी थी। अब वह घर आ रहा है। उसे आराम करने की जरूरत है, उसे यह समझने की जरूरत है कि हम सब उसके लिए यहां हैं।”

उसे किसी से सपोर्ट या मदद की उम्मीद करनी चाहिए

राघव ने आगे बताया, “सिद्धांत चतुर्वेदी, जिनका नाम बाबिल ने भी लिया, ने मुझे फोन किया और कहा कि कुछ गड़बड़ हो गई है। बाबिल का मतलब था कि मैं और कुछ अन्य लोग सपोर्टिव थे, जबकि कुछ लोग रूड थे। यह सब गड़बड़ हो गई। उसे बोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। हम सभी बाबिल के साथ हैं। लेकिन संघर्ष उसका अपना है। उसे जमीनी हकीकत से रूबरू होना होगा। उसके पास अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए है, लेकिन उसे इससे दबना नहीं चाहिए। न ही उसे किसी से सपोर्ट या मदद की उम्मीद करनी चाहिए।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN