Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
राजकुमार राव

राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। डायरेक्टर करण शर्मा की ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का सुपर-एनर्जेटिक साउंडट्रैक ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज किया है तभी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। अब मलाइका अरोड़ा हिप हॉप इंडिया सीज़न 2 के मंच पर राजकुमार के साथ थिरकने से खुद को रोक नहीं पाईं और अपने फैन्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शो हिप हॉप इंडिया सीज़न 2 के दौरान ‘चोर बाजारी फिर से’ की धुनों पर थिरकती नजर आईं। मलाइका के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी शामिल हुए और दोनों ने धमाकेदार डांस दिखाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही फैन्स ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें एक फैन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि मलाइका ने डांस के बीच 7 बार आंख मारी  है। हाल ही में राजकुमार राव ने वामिका गब्बी के साथ डांस रियलिटी शो के एक एपिसोड में शिरकत की थी। वीडियो की शुरुआत गब्बी द्वारा अरोड़ा और राव पर नजर रखने के एक प्यारे इशारे से होती है, क्योंकि वे दोनों हाथों में हाथ डालकर हुक स्टेप्स पर थिरकते नजर आते हैं। इसके बाद जब दोनों ने बेहद उत्साह से डांस किया तो वहां मौजूद पूरी भीड़ उनका उत्साहवर्धन करती नजर आई। अरोड़ा ने परफॉरमेंस के दौरान अपनी खास अदाकारी दिखाने के लिए आंख भी मारी। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “चोर बाजार का पता नहीं पर सबका दिल चोरी जरूर कर लिया।’ 

फैन्स ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

वीडियो पोस्ट होने के तुरंत बाद मलाइका और राजकुमार के प्रशंसकों और इंडस्ट्री के दोस्तों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। सैफ अली खान की बड़ी बहन सबा खान पटौदी ने कमेंट सेक्शन में तीन हार्ट इमोजी पोस्ट की। सुवी सरन ने टिप्पणी की, ‘आप अविश्वसनीय रूप से अविश्वसनीय और प्रतिभाशाली हैं। आप में इतनी सुंदरता, प्रतिभा और अच्छाई है! वाह!’ कई अन्य लोगों ने भी गर्मजोशी और प्रशंसात्मक इमोजी पोस्ट करके दोनों के प्रदर्शन की सराहना की। मलाइका ने बॉडी-हगिंग जंपसूट पहना और इसे ब्लैक स्टॉकिंग्स, चमकदार हील्स, खुले बालों और ग्लैमरस मेकअप के साथ टीमअप किया। दूसरी ओर राजकुमार एक सफेद टी-शर्ट के साथ नीले रंग के पैंटसूट में हैंडसम लग रहे थे। वामिका ने मैचिंग ब्लाउज के साथ सफेद रंग की साड़ी पहनी। उन्होंने अपनी रेट्रो खूबसूरती को दिखाया और अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को बॉलीवुड के 80 के दशक जैसा ही रखा। हिप हॉप इंडिया सीजन 2 की बात करें तो यह शो अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर होता है और इसे मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और बॉलीवुड की मॉडल-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जज करते हैं। विकेड सनी और मनीषा रानी मौजूदा सीजन के होस्ट हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV