Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन टीम LSG के लिए आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम ये टारगेट चेज नहीं कर पाई। इससे पहले राजस्थान की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार गई थी। अब टीम के स्पिन कोच साईराज बहुतुले का मानना है कि लगातार दो करीबी मैच हारना टीम के लिए मुश्किल भरा रहा है। 

रिजल्ट नहीं रहे अनुकूल: बहुतुले

राजस्थान रॉयल्स की टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने मैच के बाद कहा कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। बात सिर्फ इतनी है कि रिजल्ट हमारे अनुकूल नहीं रहे। डगआउट में राहुल द्रविड़ के होने से काफी शांति है। हमारी टीम में शामिल सभी लोगों ने पर्याप्त क्रिकेट खेली है और इसलिए किसी को भी किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

संजू सैमसन की खली कमी: बहुतुले

बहुतुले ने कहा कि दुर्भाग्य से हमें इस मैच में दो रन से और पिछले मैच में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह की करीबी हार को पचाना मुश्किल होता है लेकिन खेल इसी तरह से आगे बढ़ता है। टी20 ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बहुत जोखिम शामिल है। हमारा प्रयास गलतियों को कम करने का है। जब हमारी साझेदारी चल रही थी तो हम उसे कुछ ओवर पहले ही खत्म कर सकते थे। लेकिन आवेश ने 18वें और 20वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। हमें चोटिल होने के कारण बाहर होने वाले कप्तान संजू सैमसन की कमी भी खली।

सीजन के तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले संजू सैमसन

संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पसलियों में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल पाए। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग ने संभाली। सीजन के शुरुआती तीन मैचों में भी वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे, तब भी पराग ही कैप्टन थे।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV