Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 02, 2025, 16:57 IST

Mumtaz On Shah Rukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान कुछ समय पहले मुमताज को अपना पहला क्रश बताया था. हाल ही में इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी और किसी भी फिल्म में शाहरुख खान की मां का किरदार निभाने से इनकार कर दिय…और पढ़ें

शाहरुख खान ने मुमताज को बताया था अपना क्रश. (फोटो साभार: YouTube Grab)

हाइलाइट्स

  • मुमताज ने शाहरुख खान की मां का रोल ठुकराया.
  • 20 साल छोटे एक्टर्स की मां का किरदार निभाएंगी मुमताज.
  • शाहरुख ने मुमताज को अपना पहला क्रश बताया था.

नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उनकी खूबसूरती पर फैंस ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़ी हीरो भी मरते थे. राजेश खन्ना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट रही है. हाल ही में मुमताज ने बताया कि वह कभी भी शाहरुख खान की मां का रोल नहीं निभाएंगी. उनका कहना है कि उनका एक नियम है कि वह उन्हीं एक्टर्स की मां का रोल करेंगी, जिनकी उम्र उनसे कम से कम 20 साल कम हों. शाहरुख इस साल 60 साल के हो जाएंगे, जबकि मुमताज 77 साल की हैं.

विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू के दौरान मुमताज से पूछा गया कि अगर जया बच्चन शाहरुख खान की मां का किरदार निभा सकती हैं, तो वह क्यों नहीं? इस पर उन्होंने कहा, ‘वो जया का फैसला है, लेकिन मैं केवल उस एक्टर की मां का किरदार निभाऊंगी जो मुझसे 20 साल छोटा हो. और वह भी तब, जब मैं स्क्रीन पर अच्छी दिखूं. मैंने कम उम्र में शादी कर ली थी और आज भी मेरे बच्चे मुझसे बहुत छोटे नहीं लगते. अगर मैं अच्छी दिखूं, तो मैं मां का किरदार निभाने पर सोच-विचार कर सकती हूं.’

कैसा रोल करना चाहती हैं मुमताज?
फिल्म ‘मदर-इन-लॉ’ में जेन फोंडा का जिक्र करते हुए मुमताज ने कहा, ‘मैं ऐसी फिल्म करूंगी, जिसमें मेरा बेटे का किरदार यंग हीरो निभाएगा. उसमें मां का किरदार स्टाइलिश था. वह करोड़पति होती है. वह उस सिम्पल लड़की को नीचा दिखाती थी, जिससे उसका बेटा प्यार करता है. कहती है कि मैं एक गरीब लड़की को स्वीकार नहीं करना चाहती हूं. उसे अपनी मर्जी से दिखने और पहनने की आजादी दी गई थी. मैं भी ऐसी फिल्म में काम करूंगी. अगर शाहरुख चाहते हैं कि मैं वैसे ही दिखूं, जैसे मैं वास्तव में दिखती हूं, तो उन्हें बता देना कि मैं काम करूंगी. लेकिन वह मना कर देंगे. मुझे अपने बाल सफेद क्यों रखने चाहिए?’

क्या अंधाधुन…क्या दृश्यम… ये है अब तक की धांसू मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

मुमताज ने की शाहरुख खान की तारीफ
अनुपम खेर के शो में शाहरुख खान ने मुमताज को अपना क्रश बताया था. इस पर दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा, ‘शायद उन्होंने मजाक में ऐसा कहा होगा. क्या आप (शारुख खान) मेरे साथ काम करेंगे, अगर मैं वैसे ही दिखूं, जैसे मैं वास्तव में दिखती हूं? क्या आप करेंगे? वह ना कहेंगे, देख लेना. वह बहुत इंटेलिजेंट लड़का है, बहुत स्मार्ट और एक प्यारा इंसान है. वह जानता है (स्क्रीन पर क्या अच्छा लगता है). सिर्फ इसलिए कि वह मुझे पसंद करता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह कुछ भी करेगा.’

homeentertainment

राजेश खन्ना की हीरोइन, SRK की मां का रोल निभाने से किया इनकार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18