Source :- NEWS18
Last Updated:May 08, 2025, 19:55 IST
जगदीश राज खुराना ने 144 फिल्मों में पुलिसवाले का रोल निभाया और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्में दीं.
हाइलाइट्स
- जगदीश राज खुराना ने 144 फिल्मों में पुलिसवाले का रोल निभाया.
- उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.
- राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्में दीं.
फिल्मों में टाइपकास्ट होना कोई आज की बात नहीं है. हिंदी सिनेमा की शुरुआत से ही ऐसा चलता आ रहा है. कुछ कलाकार तो ऐसे हुए जिन्होंने बैक टू बैक एक जैसे ही रोल निभाए. ये कहानी भी ऐसे ही कलाकार की है जिन्होंने 144 फिल्मों में एक जैसे रोल किए. राजेश खन्ना के लिए वो वरदान बने तो देवानंद से लेकर बड़े बड़े सुपरस्टार के साथ ब्लॉकबस्टर दी. मगर वह खुद कभी स्टार न बन सके. चलिए इस दिलचस्प कलाकार के बारे में बताते हैं.
बॉलीवुड का सबसे बड़ा टाइपकास्ट एक्टर की बात हो तो वह हैं जगदीश राज खुराना, जिन्हें जगदीश के नाम से जाना जाता है. वह बॉलीवुड के पुलिस इंस्पेक्टर भी कहलाते हैं. क्योंकि उन्होंने ढेर सारी फिल्मों में वर्दी वाले रोल ही किए हैं. जगदीश राज खुराना ने 50-2000 के दशक तक 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में वह विलेन से लेकर सेकेंड लीड रोल तक निभाते गए.
144 फिल्मों में एक ही रोल

photo@imdb
जगदीश राज खुराना का नाम तो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. जिन्होंने 1 ही रोल को सबसे ज्यादा दफा रिपीट किया. ये रोल पुलिसवाले का हुआ करता था. उन्होंने करियर के 46 सालों में 144 बार पुलिसवाले का रोल प्ले किया. जगदीश राज खुराना का जन्म 1928 में पंजाब में हुआ. उन्होंने साल 1955 से करियर की शुरुआत की और उनकी पहली फिल्म का नाम सीमा था. जहां उनका छोटा सा डॉक्टर का रोल था.
कब बने पहली बार पुलिस इंस्पेक्टर
जगदीश राज खुराना ने पहली बार सीआईडी फिल्म में कॉप का रोल प्ले किया था. ये फिल्म सफल हुई और एक्टर को खूब तारीफ मिली. आगे चलकर उन्होंने मधुमति, काला बाजार, वक्त, भूत बंगला, जॉनी मेरा नाम और बॉबी जैसी कई फिल्मों में काम किया. करियर की शुरुआत के 15 साल बाद तक उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में पुलिसवाले का ही रोल प्ले किया. 70 के दशक में आते आते उन्होंने थोड़ा बदलाव किया और दीवार में गैंगस्टर तो जमीर में डैकेत का रोल प्ले किया.
फिर पुलिसवाला बनकर लौटे
मगर जगदीश राज खुराना को जो प्यार पुलिसवाले के रूप में मिला, वह उसकी खातिर वापस कॉप के रोल में लौटे. उन्होंने त्रिशुल, डॉन, काला पत्थर और शक्ति जैसी फिल्मों में पुलिसवाला का रोल प्ले किया. 1980 और 90s तक आते आते जगदीश ने सीनियर पुलिस ऑफिसर जैसे डीएसपी और डीआईडी के रोल भी प्ले किए. साल 2001 में कसम फिल्म में आई जिसमें वह आखिरी बार सीनियर पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखे थे. फिर उन्होंने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया. जगदीश राज खुराना ने साल 2013 में 84 की उम्र में आखिरी सांस ली. एक्टर की बेटी अनीता राज भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.
जगदीश राज खुराना कैसे बने राजेश खन्ना के लिए वरदान
जगदीश राज खुराना ने वैसे तो करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया. मगर उनकी जोड़ी को राजेश खन्ना के साथ भी खूब पसंद किया गया. जब जब वह काका के साथ आए वो फिल्म छप्पड़फाड़ के कमाई करती. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ ‘जोरू का गुलाम’, ‘द ट्रेन’, ‘खामोशी’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘राजपूत’ और ‘आवाम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18