Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/Rajesh_Khanna_1746031963242_1746031967286.jpg

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना और मुमताज की वो फिल्म जिसमें आधे वक्त उन्हें मजबूरी में रखना पड़ा दाढ़ी वाला लुक। इसी फिल्म से मुमताज के करियर को मिला जरूर टर्न।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
राजेश खन्ना को मजबूरन रखना पड़ा दाढ़ी वाला लुक, जानिए इस फिल्म में क्यों बन गई ऐसी सिचुएशन

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना गिनती की फिल्मों में ही दाढ़ी वाले लुक में नजर आए हैं। कुछ मौकों पर जहां ऐसा उन्होंने जान-बूझकर किया, तो वहीं कुछ मौकों पर ऐसा इत्तेफाकन हो गया। साल 1969 में राजेश खन्ना को अपनी एक फिल्म में मजबूरन दाढ़ी वाला लुक लेना पड़ा था। इतना ही नहीं इसी फिल्म की वजह से ‘मुमताज’ का बॉलीवुड में वो लॉन्च मिला जिसके बाद उन्होंने पॉजिटिव किरदार करने शुरू किए। शुरू में उन्होंने कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल ही किए थे, जिसके वो टाइपकास्ट होने की राह पर थीं, लेकिन फिर चीजें वापस रास्ते पर आने लगीं जब राजेश खन्ना की इस फिल्म में उन्हें रीना का किरदार ऑफर किया गया।

मजबूरी में रखना पड़ा था दाढ़ी वाला लुक

राजेश खन्ना की इस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म का नाम था ‘दो रास्ते’ जिसमें उन्होंने सत्यन गुप्ता का किरदार निभाया था। फिल्म में राजेश खन्ना बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आए थे क्योंकि उन्हें फिल्म इत्तेफाक (1969) में जो किरदार करना था उसके लिए बढ़ी हुई दाढ़ी वाला लुक चाहिए था। दिक्कत यह थी कि राजेश खन्ना दोनों ही फिल्में एक साथ कर रहे थे जिस वजह से उन्हें मजबूरी में ‘दो रास्ते’ में भी यह दाढ़ी वाला लुक रखना पड़ा। हालांकि लोगों को उनका यह लुक काफी पसंद आया और मजबूरी में किया गया यह प्रयोग कारगर रहा।

यूं चल पड़ी मुमताज के करियर की गाड़ी

फिल्म में बिंदू का वैम्प वाला किरदार इतना हिट हुआ कि इसके बाद मेकर्स फिल्मों में जान बूझकर उनका वैम्प वाला किरदार रखा करते थे। फिल्म में मुमताज के किरदार की बात करें उन्हें इस फिल्म से वो टर्न मिला जिसकी उन्हें काफी जरूरत थी। मुमताज इससे पहले तक मूवीज में पॉजिटिव किरदारों में कम ही नजर आई थीं। लेकिन यहां से उन्हें वो लॉन्च मिल गया जिसके बाद उनके करियर को एक नई दिशा मिली। फिल्म सुपरहिट हो गई और यहां से मुमताज की गाड़ी चल पड़ी। और ऐसी चली कि उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN