Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 16:37 IST

Jatin Prithvi Raj Kapoor: कपूर खानदान के ज्यादातर सदस्य फिल्मी दुनिया में नजर आ चुके हं. इनमें कुछ तो फिल्मी दुनिया में जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन कुछ एक या दो फिल्मों के बाद गुमनाम हो गए.उन्हीं में से एक ह…और पढ़ें

ऋषि कपूर का साथ भी नहीं चमका सका किस्मत

हाइलाइट्स

  • कपूर खानदान के जतिन पृथ्वीराज कपूर का करियर संघर्षपूर्ण रहा.
  • ऋषि कपूर की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ से जतिन ने किया था डेब्यू.
  • जतिन पृथ्वीराज कपूर ने टीवी पर भी काम किया है.

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान का अपनी एक अलग ही पहचान है. पहले पृथ्वीराज कपूर, फिर इनके तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर जिन्होंने हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाईयां दीं.इस परिवार के लगभग ज्यादतर सितारों का करियर बुलंदियों तक पहुंचा हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो आ भी संघर्ष कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं जतिन पृथ्वीराज कपूर.

राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने खूब नाम कमाया.अब रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाए हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपूर फैमिली के कई रिश्तेदार भी हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में अभी भी संघर्ष कर रहा है. लेकिन लोगों का उन पर ध्यान नहीं जाता है.बॉलीवुड के साथ-साथ वह टीवी पर भी खूब काम कर चुके हैं.

बार-बार एक सवाल सुन भड़क गईं Bajrangi की ‘मुन्नी’, गुस्से में बोलीं- एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का रोल…

कपूर खानदान का गुमनाम सितारा
जतिन पृथ्वीराज कपूर 90 के दशक से एक्टिंग लाइन से जुड़े हुए हैं. वह राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर के सगे भांजे हैं. बावजूद इसके उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कोई बड़ी पहचान नहीं मिली, वह आज भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं. फिलहाल वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं. कुछ समय पहले कपूर खानदान की एक पुरानी तस्वीर दिखाई दी थी, जिसमें उनकी मां उर्मिला कपूर अपने भाई राज कपूर, शम्मी कपूर और मां के साथ बैठी नजर आई थीं.

अक्षय खन्ना के साथ आए नजर
जतिन एक वीडियो में अपनी एक फोटो दिखा रहे हैं, जिसमे वह अक्षय खन्ना के साथ नजर आ रहे हैं. ये फोटो तब की है, जब उनके ममेरे भाई ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म आ अब लौट चलें में उन्हें काम दिया था. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय लीड रोल में नजर आई थीं. साल 1999 में रिलीज हुई ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसमें जतिन ने बतौर एक्टर काम किया था. जतिन ने फिल्म अक्षय खन्नाके दोस्त रंजीत कपूर का रोल निभाया था. वह इस वीडियो में बता रहे हैं कि रंजीत कपूर का किरदार मददगार और हंसमुख इंसान का था, जो विदेश में जाकर बदल जाता है. फिल्म खास चली नहीं और इसके बाद ऋषि ने फिर कभी कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की.

बता दें कि वह राज कपूर की बहन उर्मिला के ही बेटे हैं.राज कपूर भांजे होते हुए भी वह आज भी स्ट्रगल कर रहे हैं. स्टार मामा शशि कपूर की फिल्म अजूबा (1991) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. जतिन का करियर स्टार कजिन ऋषि कपूर की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म आ अब लौट चले भी नहीं बचा पाई थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

राज कपूर का करीबी, ऋषि कपूर की फ्लॉप फिल्म से किया था जिसने डेब्यू

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18