Source :- NEWS18
Last Updated:January 16, 2025, 07:39 IST
जूही बब्बर ने बताया कि कैसे पापा राज बब्बर ने मां नादिरा के धर्म परिवर्तन के लिए परिवार के दबाव का विरोध किया, दोनों धर्मों का समान सम्मान किया.
हाइलाइट्स
- राज बब्बर के परिवार ने नादिरा से धर्म परिवर्तन करने को कहा था.
- जूही बब्बर ने बताया कि पाा के विरोध किया और दादा ने इस पर रोक लगाई.
- परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है.
नई दिल्ली. धर्मेंद्र ही नहीं राज बब्बर को भी शादी के बाद प्यार हुआ और उन्होंने बिना तलाक लिए, दूसरी शादी स्मिता पाटिल से कर ली. स्मिता पाटिल से पहले राज बब्बर की शादी नादिरा बब्बर से हो चुकी थी. राज बब्बर फिल्मों के अलावा अपने निजी रिश्तों के लिए भी काफी चर्चा में रहे. जब राज बब्बर स्ट्रगल कर रहे थे तभी उन्हें नादिरा बब्बर से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने 1975 में शादी कर ली थी. नादिरा मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती तो राज हिंदू. दोनों प्यार में थे, लेकिन परिवार विरोध में .
राज बब्बर का परिवार चाहता था कि नादिरा हिंदू धर्म अपना लें. लेकिन, राज ने इस फैसले के विरोध में खड़े रहे. उनके पिता ने भी उनके फैसले का समर्थन किया. नादिरा ने अपनी मुस्लिम पहचान बनाए रखी, जिससे उनके परिवार में धार्मिक सद्भाव का उदाहरण स्थापित हुआ.
‘हम बस इंतजार कर रहे हैं’
इस बात का खुलासा हाल ही में राज बब्बर और नादिरा की बेटी जूही बब्बर ने किया. उन्होंने लेहरें रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में अपने मम्मी-पापा के रिश्ते और उनके परिवार की वेल्यूज के बारे में बात की. जूही ने बताया कि उनके पापा की परिवार ने शुरू में मां नादिरा को हिंदू नाम जैसे निर्मला या निर्देश अपनाने का सुझाव दिया था, लेकिन उनके दादा ने इसे रोक दिया. जूही ने मजाक के लहजे में कहा, ‘हम भारतीयता का प्रतीक हैं. हम बस एक ईसाई लड़की का इंतजार कर रहे हैं ताकि हमारे पास सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व हो. हम सभी धर्मों से संबंधित हैं.’
घर में दिवाली और ईद दोनों
बचपन में, जूही के घर में दिवाली और ईद दोनों मनाई जाती है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई त्योहार नहीं है जहां हमारे दोनों मम्मी-पापा मौजूद न हों. मैं यह नहीं कहूंगी कि हम बहुत धार्मिक परिवार हैं, लेकिन हम बहुत सांस्कृतिक हैं. यह हमारी परंपरा का हिस्सा है कि हम त्योहारों, जन्मदिनों और नए साल को एक साथ मनाते हैं.
धार्मिक मतभेदों ने राज और नादिरा के बीच तनाव पैदा किया?
यह पूछे जाने पर कि क्या धार्मिक मतभेदों ने राज और नादिरा के बीच तनाव पैदा किया? जूही ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने उनके इस प्यारे रिश्ते का क्रेडिट आपसी सम्मान और समझ को दिया. जूही ने अपने नाना-नानी, सज्जाद जहीर और रजिया सज्जाद जहीर के बारे में भी बात की और उन्हें सांस्कृतिक रूप से जमीनी व्यक्ति बताया. वह सख्त धार्मिक प्रथाओं का पालन नहीं करते थे. वे ईद जैसे त्योहारों को सामुदायिक और सांस्कृतिक अवसरों के रूप में मनाते थे.
स्मिता पाटिल पहली पत्नी के पास लौटे
प्यार भरे इस रिश्ते के बाद हालांकि, फिर राज बब्बर को प्यार हो गया और उन्होंने बिना तलाक लिए फेमस एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से शादी कर ली. लेकिन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के समय उनका निधन हो गया. इस दुखद घटना के बाद राज बब्बर एक बार फिर नादिरा के पास लौट आए.
सात साल की उम्र में पापा ने किया था दूसरी शादी का जिक्र
जूही ने अपने फैमिली की कॉम्प्लेक्स डायनमिक और कैसे स्मिता ने उनके और उनके भाई आर्य बब्बर के साथ संबंध बनाने की कोशिश की, इसके बारे में भी खुलकर बात की. जूही ने साझा किया, ‘मेरे पापा ने मुझे स्मिता पाटिल से अपनी शादी के बारे में तब बताया जब मैं मुश्किल से सात साल की थी और इसलिए स्मिता की मेरी यादें बहुत अलग हैं’.
कैसा रहा सौतेली मां स्मिता के साथ रिश्ता
जूही ने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया. मुझे लगता है कि उनके मन में यह बात भी थी कि हम उस व्यक्ति के बच्चे हैं, जो उनके लिए सबसे खास है और इसलिए हम भी उनके लिए खास हैं. वह हमें बहुत प्यार करती थीं, जब भी वह कहीं जातीं तो हमारे लिए गिफ्ट्स लातीं और यह सुनिश्चित करतीं कि घर पर हमें वही खाना परोसा जाए जो हमें पसंद हो. ये छोटी-छोटी यादें अच्छी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसी बहुत सारी यादें नहीं हैं.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 07:39 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18