Source :- NEWS18
Last Updated:May 04, 2025, 19:10 IST
एलोवेरा जेल स्किनकेयर में फेमस है, रातभर लगाने से त्वचा हाइड्रेट, ताजगी और कोमलता मिलती है. यह मुंहासों की सूजन कम करता है और रंगत सुधारता है. फेस पैक भी बना सकते हैं.
एलोवेरा जेल में मौजूद ह्यूमेक्टेंट्स त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं.
हाइलाइट्स
- एलोवेरा जेल से त्वचा हाइड्रेट और कोमल होती है.
- मुंहासों की सूजन और लालिमा कम करता है.
- रातभर लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है.
स्किनकेयर में एलोवेरा जेल का काफी यूज होता है. यह त्वचा की देखभाल में एक प्राकृतिक औषधि के रूप में फेमस है. रातभर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं. अगर आप दिनभर मेकअप में रहते हैं तो इसका यूज जरूर करें ताकि आपकी त्वचा रिपेयर होती रहे. इसके अलावा यह सन डैमेज को भी सही करता है. आइए जानते हैं इसके फायदे…
एलोवेरा जेल में मौजूद ह्यूमेक्टेंट्स त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं. रातभर इसे चेहरे पर लगाने से यह त्वचा की गहराई तक जाकर उसे हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा सुबह ताजगी और कोमलता से भरपूर महसूस होती है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा की सूजन और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं. रातभर इसे लगाने से मुंहासों की लालिमा और जलन में राहत मिलती है, और त्वचा की मरम्मत प्रक्रिया तेज होती है.
एलोवेरा में ‘अलोएसिन’ नामक यौगिक होता है, जो मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित करता है. रातभर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं, जिससे त्वचा काफी ग्लोइंग दिखने लगती है. रात में एलोवेरा जेल को यूज करने का तरीका भी पता होना जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे…
सबसे पहले चेहरे को हल्के क्लींजर से साफ करें. इसके बाद ताजे या शुद्ध अलोवेरा जेल की एक पतली परत चेहरे पर लगाएं. जेल को सूखने दें और रातभर लगा रहने दें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और अच्छे से मॉश्चराइज कर लें.
अगर आपको रातभर लगाने से स्किन पर कोई असर नहीं दिखता है तो दोपहर या सुबह में एलोवेरा का फेस पैक बनाकर यूज कर सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नींबू का रस अगर स्किन सेंसिटिव है तो उसकी जगह गुलाब जल लें, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बेसन. इन सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. अब चेहरे को हल्के फेसवॉश से धोकर साफ करें, फिर यह पैक चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18