Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/06/1200x900/MixCollage-06-May-2025-09-41-AM-3852_1746504700682_1746504712157.jpg

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण को लेकर बड़ा अपडेट आया है। फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है क्योंकि इसे सीबीएफसी से यू सर्टिफिकेट मिला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
रामायण की दिखने वाली है पहली झलक, सेंसर बोर्ड ने पास किया फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अपडेट आते रहते हैं। अब जो नया अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक मेकर्स जल्द ही टाइटल अनाउंसमेंट का शॉर्ट वीडियो शेयर करने वाले हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट वीडियो को सीबीएफसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ग्रीन सिग्नल मिला है। टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो को सीबीएफसी के मुंबई रीजनल ऑफिस से यू सर्टिफिकेट मिला है। वीडियो 2 मिनट 36 सेकेंड लंबा है। हालांकि अभी तक टाइटल वीडियो को पब्लिक नहीं किया गया है।

2 पार्ट्स में आएगी फिल्म

रामायण 2 पार्ट्स में आने वाली है। पहला पार्ट साल 2026 में रिलीज होगा और पार्ट 2 साल 2007 दिवाली पर।

बता दें कि रामायण में रणबीर कपूर, राम का किरदार निभाएंगे। साई पल्लवी निभाएंगी सीता और यश निभाएंगे रावण का किरदार। इनके अलावा फिल्म में सनी देओल, लारा दत्ता, रवि दुबे और अरुण गोविल भी हैं।

ये भी पढ़ें:‘ग्लोब में सबसे अच्छी होगी’, रणबीर की ‘रामायण’ के बारे में क्या बोले फडणवीस?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री क्या बोले

हाल ही में वेव्स समित 2025 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रामायण के राइटर और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा को कहा था, हम वर्ल्ड में सबसे पुराने स्टोरीटेलर्स हैं। हमारी आर्ट, ड्रामा और म्यूजिक कफी पुराना है। जब मैंने प्रधानमंत्री के साथ आपके पवेलियल का दौरा किया तो मैं आपके द्वारा बनाई जा रही रामायण को देखकर हैरान और इम्प्रेस हूं। मुझे लगता है इसी तरह से हमें हमारी नई जनरेशन को स्टोरी बतानी चाहिए।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN