Source :- NEWS18
Last Updated:May 23, 2025, 17:53 IST
‘रामायण’ में राम का रोल निभाने के बाद अरुण गोविल आम लोगों के लिए पूजनीय हो गए थे. राम के किरदार में वे इतने लोकप्रिय हुए कि आज भी फैंस उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में अहम रो…और पढ़ें
नई दिल्ली: अरुल गोविल ने यूं तो कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया, लेकिन रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बनाया. अगर आप अरुण गोविल के काम के प्रशंसक हैं, तो आपको उनकी कुछ यादगार फिल्में भी देखनी चाहिए, जिसमें वे अलग तरह के रोल में छा गए थे.

अरुल गोविल ने 1977 की फिल्म ‘पहेली’ से डेब्यू किया था जो राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी. वे बलराम नाम के शख्स के किरदार में नजर आए थे. इसे आईएमडीबी ने 7.9 रेटिंग दी है.

फिल्म ‘सावन को आने दो’ के गानों के साथ अरुण गोविल का किरदार भी मशहूर हुआ था. फिल्म में रीता भादुड़ी के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसे भी आईएमडीबी ने 7.9 रेटिंग दी है.

अरुण गोविल फिल्म ‘सांच को आंच नहीं’ में एक्ट्रेस मधु कपूर के अपोजिट नजर आए थे. 1979 में रिलीज हुई फिल्म को 7.2 रेटिंग मिली थी.

अरुण गोविल की फिल्म ‘श्रद्धांजलि’ भी लोगों को पसंद आई थी, जिसमें वे एक्ट्रेस राखी के साथ पर्दे पर नजर आए थे. फिल्म को आईएमडीबी ने 7.0 रेटिंग दी है.

फिल्म ‘जियो तो ऐसे जियो’ में अरुण गोविल ने देबाश्री रॉय के साथ काम किया था. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म को आईएमडीबी ने 4.3 रेटिंग दी है.

फिल्म ‘भूमि’ में अरुण गोविल ने अपने टैलेंट का परिचय दिया था. लोगों को उनका रोल बहुत पसंद आया. यह बृज भाषा में बनी पहली फिल्म है. संजीव कुमार की फिल्म ‘अय्याश’ में भी अरुण गोविल का खास रोल है. शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी फिल्म को आईएमडीबी ने 5.4 रेटिंग दी थी.

फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में अरुण गोविल ने दिव्यांग शख्स का रोल निभाया था. इसे आईएमडीबी ने 4.7 रेटिंग दी थी. अरुण ने साधना सिंह के साथ फिल्म ‘ससुराल’ में अहम रोल निभाया था. इसे आईएमडीबी ने 6.7 रेटिंग दी थी. अरुण गोविल ने फिल्म ‘बादल’ में मिथुन चक्रवर्ती, शम्मी कपूर, पूनम ढिल्लो जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. वे अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का भी हिस्सा रहे हैं. इसे आईएमडीबी ने 7.5 रेटिंग दी है.
SOURCE : NEWS18