Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/rahul_virat_1746496529043_1747502653453.jpg

सिंगर राहुल वैद्य ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर दिया है। सिंगर ने क्रिकेटर की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का गर्व और शानदार बल्लेबाज बताया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया बेस्ट बल्लेबाज, अनब्लॉक होते ही क्रिकेटर के भाई विकास कोहली के लिए कही

सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेटविराट कोहली के बीच का सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था। सिंगर ने क्रिकेटर को एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक करने की सफाई पर ट्रोल किया था। सिंगर के क्रिकेटर के खिलाफ किए गए पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद देखने को मिला था। बाद में विराट ने राहुल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्लॉक कर दिया था। अब खुद राहुल ने एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया है कि उन्हें विराट ने अनब्लॉक कर दिया है।

ऐसे शुरु हुआ था विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर को लाइक किया गया। बाद में विराट ने अपनी सफाई देते हुए इसे इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती बताया, लेकिन राहुल वैद्य ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि भविष्य में अगर उनके अकाउंट से किसी तस्वीर को लाइक हो जाए, तो वह भी एल्गोरिदम की गलती होगी। इसके बाद, राहुल ने बताया था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। लेकिन अब सिंगर ने नए पोस्ट में बताया है कि उन्हें विराट ने अनब्लॉक कर दिया है। साथ ही अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उन्होंने विराट को बेस्ट क्रिकेटर बताया। इसके अलावा क्रिकेटर के भाई विकास कोहली से भी सब कुछ भूल जाने की बात करते हुए उन्हें अच्छा इंसान बताया है।

rahul vaidya

विराट ने किया अनब्लॉक

राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर बताया कि विराट कोहली ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है। उन्होंने लिखा, “थैंक्यू विराट कोहली,मुझे अनब्लॉक करने के लिए। आप क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और आप भारत का गर्व हैं! जय हिंद। ईश्वर आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दे।”

फैंस को कहा था जोकर

बता दें, विराट और राहुल वैद्य के बीच सोशल मीडिया पर खड़े हुए विवाद में क्रिकेटर के भाई विकास कोहली भी शामिल हो गए थे। सिंगर ने क्रिकेटर के फैंस को जोकर कहा था। लेकिन अब लग रहा है ये विवाद खत्म हो चुका है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN