Source :- LIVE HINDUSTAN

अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड घोषित किया है। सीमेंट कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड अप्रूव किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान, सीमेंट कंपनी को हुआ है 2482 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड मंजूर किया है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इससे पहले के साल के लिए 70 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया था। कंपनी ने 2022 और 2023 के लिए 38-38 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2021 से अल्ट्राटेक सीमेंट अपने शेयरधारकों को 30 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड दे रही है।

कंपनी को हुआ है 2482 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2482 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% बढ़कर 23,063 करोड़ रुपये पहुंच गया है। चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 11 पर्सेंट बढ़कर 4,721 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान डोमेस्टिक ग्रे सीमेंट वॉल्यूम सालाना आधार पर 10 पर्सेंट बढ़कर 36.46 मिलियन टन पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 74,936 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:93% से ज्यादा लुढ़का यह शेयर, 1 महीने में 53% टूटा, बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

5 साल में 242% उछले हैं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयर पिछले पांच साल में 242 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सीमेंट कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 3532.50 रुपये पर थे। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 12108.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले दो साल में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में सीमेंट कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12,341 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9,415 रुपये है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN