Source :- LIVE HINDUSTAN
Adani Power Share Price: अडानी पावर का शेयर बुधवार को चौथी तिमाही के रिजल्ट से पहले करीब 2% गिर गया। अडानी ग्रुप के इस शेयर ने बड़ी गिरावट के साथ 541.50 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो बनाया।
Adani Power Share Price: अडानी पावर का शेयर बुधवार को चौथी तिमाही के रिजल्ट से पहले करीब 2% गिर गया। अडानी ग्रुप के इस शेयर ने बड़ी गिरावट के साथ 541.50 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो बनाया। कंपनी 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को Q4 और वित्तीय वर्ष 2024-25 के नतीजे घोषित करेगी। बोर्ड की बैठक के बाद 1 मई 2025 को निवेशकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल भी होगी।
एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि बिजली की बढ़ती मांग और बेहतर मार्जिन के चलते अडानी पावर के Q4 नतीजे मजबूत रहेंगे। जनवरी-मार्च 2025 में भारत की बिजली मांग 416 BU रही, जो पिछले साल के 400 BU से अधिक है। अडानी पावर के पास गुजरात सहित कई राज्यों में 17,550 MW का थर्मल पावर प्लांट और 40 MW का सोलर प्रोजेक्ट है।
Q3 के कैसे रहे नतीजे
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.4% बढ़कर 2,940.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व 11% बढ़कर 14,833 करोड़ रुपये हुआ। बिजली बिक्री 23.3 BU रही, जो पिछले साल के 21.5 BU से अधिक है। EBITDA भी 23% बढ़कर 6,185 करोड़ रुपये रहा।
क्याें खरीदें यह शेयर?
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पावर शेयर पर ‘खरीदें’ की सलाह दी है, जिसका टारगेट प्राइस 806 रुपये रखा गया है। पिछले 2 साल में यह शेयर 145% और 5 साल में 1,619% चढ़ा है। तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, शेयर 102 दिनों के “राउंडिंग बॉटम पैटर्न” में है। अगर यह 598 रुपये के स्तर से ऊपर टिकता है, तो 752.9 रुपये तक का उछाल संभव है।
निवेशकों के लिए सलाह: एनालिस्ट्स का मानना है कि अच्छे नतीजे शेयर में तेजी ला सकते हैं, लेकिन बाजार के जोखिमों को ध्यान में रखते हुए सतर्क निवेश की सलाह दी जाती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN