Source :- KHABAR INDIATV
रवि शास्त्री & विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके पूरे क्रिकेट जगत को मायूस कर दिया। विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में टेस्ट करियर में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की, लेकिन अचानक से उनके संन्यास से फैसले ने हर किसी को हैरान करके रख दिया। इसी बीच विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
रवि शास्त्री ने बताया कि विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करने से पहले उनसे बात की थी। रवि शास्त्री ने हाल ही में आईसीसी रिव्यू में बताया कि कोहली ने संन्यास का ऐलान करने से पहले उनसे क्या कहा था। कोहली ने शास्त्री को बताया था कि उन्होंने टीम को सब कुछ दे दिया है और अब उन्हें कोई पछतावा नहीं है। विराट कोहली ने रिटायरमेंट से एक सप्ताह पहले रवि शास्त्री से बात की थी।
विराट कोहली के संन्यास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली का मन पूरी तरह से साफ था। कोहली ने साफ कहा कि रिटायरमेंट को लेकर फैसले में उनके मन में कोई शक नहीं है। कोहली का मन कह रहा था कि अब बस हो गया। रवि शास्त्री ने ये भी माना कि विराट से बातचीत होने के बावजूद वह उनके रिटायरमेंट के फैसले से हैरान हुए थे। उन्हें लगा था कि कोहली अभी दो-तीन साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन जब कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से थक जाता है, तो उनका शरीर भी जवाब दे देता है। कोई खिलाड़ी शारीरिक रूप से कितने भी फिट क्यों न हों, लेकिन अगर आप मानसिक रूप से थक गए हैं, तो आप फिर खेल नहीं सकते।
विराट की फैन फॉलोइंग को लेकर बोले रवि शास्त्री
उन्होंने कहा कि कोहली की लोकप्रियता भी उनकी थकान का कारण बनी। कोहली को पूरी दुनिया में सम्मान मिला है। पिछले एक दशक में उनके जितने फैंस किसी भी खिलाड़ी के नहीं रहे। चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या साउथ अफ्रीका, लोग उन्हें देखने के लिए आते थे। उनसे लोगों का प्यार और नफरत का रिश्ता था। लोग उनसे गुस्सा भी होते थे। वे जिस तरह से जश्न मनाते थे, उससे पता चलता था कि उनके अंदर खेलने के लिए कितना जोश और उत्साह रहता था।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV