Source :- NEWS18
Last Updated:January 16, 2025, 10:33 IST
Saif Ali Khan Attack News: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सैफ ने फैन्स…और पढ़ें
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. उनके बांद्रा वाले घर में चोर घुस आया था. उसी ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को चाकू से कई वार करके घायल कर दिया. अभी अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. राहत की बात है कि वह खतरे से बाहर हैं. फैंस भी राहत की सांस ले सकते हैं. चोर कौन था, सैफ अली खान पर कैसे हमला हुआ, घर में चोर कैसे घुस आया, इन सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है. खुद सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले की पुष्टि की है.
सैफ अली खान पर का आधिकारिक बयान आ गया है. वह खतरे से बाहर हैं. सैफ अली खान की ओर से घर में चोरी के प्रयास की पुष्टि की गई है. सैफ ने अपने फैन्स से धैर्य रखने की अपील की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा था. सैफ अली खान और चोर के बीच हाथापाई हुई है. सैफ पर चोर ने पांच-छह बार चाकू से हमला किया. घर में एक ही चोर घुसा था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए ये तीनों सैफ अली खान के हाउस हेल्प हैं.
सैफ ने कैसे बचाई नौकरानी की जान
सबसे पहले जानते हैं कि सैफ के साथ कब और क्या हुआ? गुरुवार तड़के करीब 4 बजे का वक्त था. सैफ अली खान अपने बांद्रा वाले घर में गहरी नींद में थे. इस घर में ही करीना कपूर समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी थे. अचानक घर में चोर की दस्तक होती है. सबसे पहले नौकरानी की नजर चोर पर पड़ती है. सैफ अली खान के घर की नौकरानी चोर को देखते ही चिल्लाने लगती है. शोर मचाती है और चोर को पकड़ने की कोशिश करती है. तभी चोर उसकी ओर चाकू लेकर दौड़ता है. इतने में सैफ अली खान हीरो माफिक ऐंट्री मारते हैं और चोर से भिड़ जाते हैं. सैफ अली खान और चोर के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. सैफ अली खान निहत्थे होते हैं. चोर के पास धारदार चाकू.
कैसे घायल हुए सैफ अली खान
सैफ अली खान चोर को पकड़ने की कोशिश करते हैं. चोर चाकू से सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ वार करता है. सैफ के हाथ में चाकू लग जाती है. वह बुरी तरह चाकू के वार से घायल हो जाते हैं. तभी मौका पाकर चोर वहां से भाग जाता है. इस तरह नौकरानी को बचाते हुए इस तर सैफ अली खान घायल हो जाते हैं. तब तक परिवार के अन्य सदस्य जाग जाते हैं. उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. लीलावती अस्पताल में अभी सैफ अली खान की सर्जरी हो रही है. परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं. पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल में हैं.
सैफ अली खान के घर हमले की मुख्य बातें
- सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चाकू से हमला.
- सैफ अली खान अभी अस्पताल में भर्ती.
- सुबह 4 बजे घर में सैफ अली खान पर हमला.
- घर में घुसे चोर ने सैफ अली खान पर किया हमला.
- चाकू लगने से सैफ अली खान के हाथ में आई चोट
- घर में CCTV की जांच कर रही मुम्बई क्राइम ब्रांच
- पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
सैफ अली खान पर हमले से उठ रहे कुछ सवाल:
- सैफ पर हमला करने के पीछे मकसद क्या?
- क्या हमलावर घर का कोई आदमी है या बाहरी?
- हाईसिक्योरिटी वाले घर में आखिर चोर कैसे घुसा?
- सैफ के घर पर मौजूद सिक्योरिटी वाले क्या कर रहे थे?
- घर में घुसा चाकू वाला चोर फरार कैसे हो गया?
- चोर को किसी ने देखा क्यों नहीं?
Mumbai,Maharashtra
January 16, 2025, 09:13 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18