Source :- KHABAR INDIATV
1997 में रिलीज हुई थी बॉर्डर
‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘लक्ष्य’, ‘शेरशाह’, ऐसी कई फिल्में हैं जो भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव को बखूबी दिखाती हैं। देशभक्ति से लबालब इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। विक्की कौशल स्टारर उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक हो या सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह, जब भी देशभक्ति पर बनी फिल्मों की बात आती है तो भारतीयों का इन सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों को देखते हुए सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। लेकिन, क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जो सच्ची घटना पर तो बनी ही है, साथ ही साथ इसकी शूटिंग भी रियल लोकेशन पर हुई है और इसमें इस्तेमाल की गई चीजें भी रियल थीं।
ब्लॉकबस्टर थी फिल्म
लोन्गेवाला युद्ध पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में 1-2 नहीं चार सुपरस्टार थे और 10 करोड़ में बनी थी, जो उस दौर में काफी बड़ी रकम थी। हम बात कर रहे हैं ‘बॉर्डर’ फिल्म की, जिसे रियल लोकेशन पर शूट किया गया था और यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी।
फिल्म में इस्तेमाल किए गए थे असली हथियार
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे, वह पूरी तरह असली थे। सिर्फ बंदूकें ही नहीं, फिल्म में इस्तेमाल किए गए टैंक और अन्य तमाम हथियार और छोटी-बड़ी चीजों के साथ-साथ फिल्म में लीड कलाकारों के अलावा नजर आए जवान भी असली थे। हालांकि, कहानी में कुछ जगहों पर क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव जरूर किए थे।
जेपी दत्ता ने भाई को समर्पित की थी फिल्म
इस फिल्म में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए, जो उन दिनों के सबसे बड़े स्टार्स में हुआ करते थे। बॉर्डर भारत की कुछ सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में से एक है। निर्देशक जेपी दत्ता की बात की जाए तो उनके भाई खुद भारतीय वायु सेना में पायलट थे। वह एक एमआईजी फाइटर जेट उड़ाते हुए 1987में मारे गए थे। जेपी दत्ता ने बॉर्डर फिल्म अपने भाई को समर्पित की थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने भाई की डायरीज पढ़ीं और उनके तजुर्बे का रिफरेंस लेते हुए फिल्म बना डाली।
संजय दत्त-सैफ अली खान को भी किया गया अप्रोच
इस फिल्म के लिए जेपी दत्ता ने कई बड़े कलाकारों को अप्रोच किया। अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे सितारों से बात की, लेकिन किसी ना किसी वजह से ये स्टार इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। ये वो समय था, जब ये सितारे अपने करियर के सुनहरे दौर में थे और कोई मल्टी-हीरो फिल्म नहीं करना चाहता था। ऐसे में जेपी दत्ता ने अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और सनी देओल से बात की। पहले तो सुनील शेट्टी ने फिल्म से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। सैफ अली खान और संजय दत्त को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया, जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
SOURCE : KHABAR INDIATV