Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
करोड़ों की ज्वेलरी और कैश बरामद।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 7 लाख रुपये की रिश्वत के लेन-देन के मामले में उत्तर रेलवे, डीआरएम कार्यालय, नई दिल्ली के एक वरिष्ठ डीईई और एक एसईई सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक अन्य शख्स भी शामिल है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि रेलवे अधिकारियों ने उक्त निजी रेलवे वेंडर की दिल्ली स्थित निजी कंपनी और उसके परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत की मांग की और उसे स्वीकार किया। तलाशी के दौरान सीबीआई ने 63.85 लाख रुपये नकद, 3.46 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य के सोने की छड़ें और आभूषण आदि भी बरामद किए।

करोड़ों की ज्वेलरी बरामद

दरअसल, सीबीआई ने 7 लाख रुपये की रिश्वत के लेन-देन के मामले में उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ डीईई और एक एसईई तथा एक निजी वेंडर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इनके पास से 63.85 लाख रुपये नकद, 3.46 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य के सोने की छड़ें और आभूषण आदि बरामद हुए। आरोप है कि रेलवे अधिकारियों ने उक्त निजी रेलवे वेंडर की दिल्ली स्थित निजी कंपनी और उसके परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत की मांग की और उसे स्वीकार किया।

सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में सीबीआई ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के डीआरएम कार्यालय के एक वरिष्ठ डीईई और दो एसएसई, गाजियाबाद स्थित एक निजी कंपनी के निदेशक, गाजियाबाद स्थित निजी कंपनी, दिल्ली स्थित कंपनी के एक निजी रेलवे वेंडर, दिल्ली स्थित निजी कंपनी और अन्य अज्ञात शामिल थे। यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी अवैध रिश्वत के बदले विभिन्न निजी संस्थाओं के कार्य आदेश देने और बिलों को मंजूरी देने के मामले में भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे।

इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज-

1. साकेत चंद श्रीवास्तव, वरिष्ठ डीईई (जनरल), डीआरएम कार्यालय, नई दिल्ली (गिरफ्तार)

2. तपेंद्र सिंह गुर्जर, एसएसई, इलेक्ट्रिकल – जी शाखा, डीआरएम कार्यालय, नई दिल्ली (गिरफ्तार)
3. अरुण जिंदल, एसएसई (निविदा अनुभाग के प्रभारी), इलेक्ट्रिकल – जी शाखा, डीआरएम कार्यालय, नई दिल्ली
4. मेसर्स वत्सल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के गौतम चावला (गिरफ्तार)
5. मेसर्स वत्सल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली
6. साकेत कुमार, निदेशक, मेसर्स शिवमणि एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड
7. मेसर्स शिवमणि एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद

कई ठिकानों पर की छापेमारी

सीबीआई ने आरोपी लोक सेवक के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में 9 स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान 63.85 लाख रुपये नकद, 96.26 लाख रुपये (लगभग) मूल्य के सोने के आभूषण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप/हार्ड डिस्क और निजी व्यक्तियों द्वारा लोक सेवकों को रिश्वत देने के विवरण बरामद किए गए। वहीं दूसरे आरोपी सीनियर डीईई की पत्नी के लॉकर की तलाशी में 2.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के और आभूषण और सोने की छड़ें बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें- 

राहुल गांधी ने कंपाउंडर को बताया ऑर्थोपेडिक सर्जन, भाजपा ने कहा- ‘ये पीएम बनने का सपना देख रहे हैं’

नवरात्रि में कन्या पूजन के लिए गई बच्ची के साथ हैवानियत, रेप के बाद कर दी हत्या; कार में मिला शव

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS