Source :- LIVE HINDUSTAN

रूस से भीषण जंग के बीच यूक्रेन ने अपनी ही आर्मी जनरलों को हिरासत में लिया है। इन अफसरों पर मुकदमा शुरू हो चुका है। आरोप है कि ये रूसी सेना को देखकर युद्ध के मैदान से भाग निकले थे।

Gaurav Kala एएफपीMon, 20 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि यूक्रेन वॉर तीन साल पूरे होने से पहले खत्म हो जाए! इस जंग में लाखों सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं और सिलसिला जारी है। इस बीच यूक्रेन ने अपनी ही आर्मी के अफसरों को हिरासत में लिया है। जनरल रैंक के इन अफसरों पर मुकदमा शुरू हो चुका है। इन अधिकारियों पर युद्ध के दौरान मैदान छोड़कर भागने का आरोप है।

यूक्रेनी अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि तीन उच्च पदस्थ यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों को कथित “लापरवाही” के आरोप में हिरासत में लिया गया है, जिसके कारण पिछले साल पूर्वी खारकीव क्षेत्र पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया था।

रूसी बलों ने मई 2024 में एक अप्रत्याशित सीमा-पार हमले के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रवेश किया था और यूक्रेन-रूस सीमा पर “बफर जोन” बना लिया था।

युद्ध क्षेत्र से भाग खड़े हुए थे अधिकारी

यूक्रेनी अभियोजक जनरल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दो जनरलों को “लापरवाही के कारण खारकीव क्षेत्र के हिस्से के नुकसान” के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इन जनरलों को औपचारिक रूप से “लापरवाही” के आरोपों की जांच का नोटिस दिया गया है। तीसरा अधिकारी कर्नल रैंक का अधिकारी है। उस पर भी इसी आरोप के साथ-साथ “बिना अनुमति युद्ध क्षेत्र छोड़ने” के लिए जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:न्यूक्लियर के मुद्दे पर साथ आए ईरान और रूस, कर सकते हैं इतनी बड़ी डील
ये भी पढ़ें:पोलैंड के बाद रूस के खौफ में एक और बाल्टिक देश, रक्षा खर्च दोगुना करने का फैसला

अभियोजक कार्यालय के अनुसार, इन तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है, और उनके घरों पर पहुंचते अधिकारियों की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। बयान में कहा गया है कि इन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यूक्रेनी हथियारों, क्षेत्रों और सैन्य कर्मियों का नुकसान हुआ है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN