Source :- NEWS18
Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST
Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से इसकी अनुमति रद्द कर देने से फिर शिव में इसकी तैयारियां शुरू की गईं. अल्प समय की अवधि में विधायक रविंद्र सिंह भाटी और…और पढ़ें
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर के शिव में रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल में लोक-कलाकारों के गीतों एवं वाद्य यंत्रों की स्वर-लहरियों की गूंज ने सरहदी इलाके की फिजा में मिठास घोल दी है. कार्यक्रम में पद्मश्री अनवर ख़ान, मोती खान, खेता खान, छोटू खान जैसे दिग्गज कलाकारों सहित करीब सौ से ज्यादा अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बाड़मेर क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन देने की अनूठी पहल
बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा के अलावा जोधपुर, जयपुर, बीकानेर एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों से आए अतिथियों ने कलाकारों का हौसला अफजाई किया. वहीं समीपवर्ती गुजरात राज्य से भी कई राजस्थानी लोक गायकी के कद्रदान अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की है. राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हज़ारों लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाया है. यह महज एक संगीत समारोह नहीं था, बल्कि पश्चिमी राजस्थान की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाने और बाड़मेर क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन देने की अनूठी पहल थी.
बहुत कम समय में शानदार आयोजन
‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से इसकी अनुमति रद्द कर देने से फिर शिव में इसकी तैयारियां शुरू की गईं. अल्प समय की अवधि में विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उनकी टीम ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, शिव में आयोजन की अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की है.
परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम
रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल ने यह साबित कर दिया कि पश्चिमी राजस्थान के पास न केवल समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि उसे पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की अपार संभावनाएं भी हैं. शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि ‘यह कार्यक्रम केवल हमारी कला और संस्कृति का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18