Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत मुंबई ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने कई रिकॉर्ड तोड़े। रोहित ने इस मैच में कुल 10 बाउंड्री लगाए, जिसमें 4 चौके और छह छक्के शामिल रहे। उन्होंने बाउंड्री लगाने के मामले में अब डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है।

इस मामले में रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 6 छक्के लगाए। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक पारी में कम से कम 6 छक्के लगाए हैं। इसके साथ-साथ रोहित शर्मा अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम आईपीएल में 899 बाउंड्रीज दर्ज हैं। वहीं रोहित शर्मा आईपीएल में 901 बाउंड्री लगा चुके हैं हैं। इस मामले में अब उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन और विराट कोहली हैं। धवन ने आईपीएल में 920 बाउंड्री लगाई हैं, वहीं विराट के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा 1015 बाउंड्री दर्ज हैं।

इस आईपीएल में पहली बार रोहित के बल्ले से निकली बड़ी पारी

चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा इस आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। इससे पहले छह मैचों में रोहित के बल्ले से 6 मैचों में सिर्फ 82 रन निकले थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इस दौरान रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा। शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 6769 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा के नाम 6786 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में रोहित से आगे विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल में 8326 रन बनाए हैं। इस पारी के बाद जाहिर तौर पर रोहित शर्मा का कॉन्फिडेंस बढ़ा होगा और वो आने वाले मैचों में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

PSL 2025: जीत के लिए तरसी मोहम्मद रिजवान की टीम, बाबर की टीम का भी बेहद बुरा हाल; जानें टॉप पर कौन?

‘खुद पर संदेह करना’- वानखेड़े में CSK के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे रोहित शर्मा ने बताया फॉर्म में वापस आने का मंत्र

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV