Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18वां सीजन अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 55 मैचों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर थोड़ी-थोड़ी साफ होने लगी है। 10 में से तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम शामिल हैं। अब 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं, जिसमें से एक टीम मुंबई इंडियंस भी है। मुंबई इंडियंस आज यानी 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 के 56वें मैच में गुजरात टाइटन्स का सामना करने उतरेगी। इस मैच में मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर सभी की नजरें होंगी, जो इस सीजन फॉर्म में आ चुके हैं और 10 मैचों में 293 रन अपने खाते में कर चुके हैं। IPL 2025 में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाजों में रोहित तीसरे स्थान पर हैं।

रोहित शर्मा ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था और अब गुजरात के खिलाफ भी उनकी कोशिश कुछ इसी तरह की बड़ी पारी खेलने की होगी। इस दौरान उनके निशाने पर एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा। 

दरअसल, रोहित शर्मा IPL के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हिटमैन ने 267 मैचों की 262 पारियों में 6921 रन बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ 79 रनों की पारी खेलते ही वह IPL में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। IPL में अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं और वो खिलाड़ी हैं विराट कोहली। किंग कोहली के नाम IPL में 8509 रन दर्ज हैं। अब रोहित के पास कोहली के बाद 7000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का शानदार मौका है। 

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 8509
  • रोहित शर्मा –  6921
  • शिखर धवन –  6769
  • डेविड वॉर्नर – 6565
  • सुरेश रैना – 5528
  • एमएस धोनी – 5406

रोहित शर्मा IPL के मौजूदा सीजन में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। गुजरात के खिलाफ उनका लक्ष्य चौथा अर्धशतक जड़ते हुए IPL में अपने 7000 रन पूरे करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन आज ही यह बड़ा मुकाम हासिल करते हैं या फिर उन्हें इसके लिए अगले कुछ मैचों तक इंतजार करना पड़ेगा। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV