Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : SCREENGRAB/X
रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 सीजन का 63वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 59 रनों से अपने नाम करने के साथ प्लेऑफ के लिए भी अपनी जगह को पक्का कर लिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फील्डिंग के दौरान आसान कैच छोड़ देते हैं, जिसके बाद अगले ही ओवर में रोहित वापस डग आउट लौट जाते हैं और फिर फील्डिंग के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटते।

इस वजह से कैच छोड़ने के बाद रोहित वापस लौटे डग आउट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उन्होंने 6 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। इसी ओवर की आखिरी गेंद जो मिचेल सैंटनर ने फेंकी थी उसपर विप्रज निगम ने थर्ड मैन की तरफ कट शॉट खेलने का प्रयास किया जिसमें गेंद हवा में सीधे वहां पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा के पास गई। रोहित इस आसान कैच को पकड़ने में सफल नहीं हो सके, जिसकी निराशा उनके चेहरे पर भी देखने को मिली वहीं गेंदबाज मिचेल सैंटनर भी काफी निराश दिखाई दिए। इसके बाद अगले ओवर में रोहित वापस डग आउट में चले गए जिसमें उनकी जगह पर इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत कर्ण शर्मा को मैदान पर बुला लिया गया।

रोहित से प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस को होगी मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2025 के सीजन में बल्ले से अब तक सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, वहीं रोहित शर्मा के प्रदर्शन में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। अब मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के साथ सभी को रोहित से मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित ने अब तक इस सीजन 12 मैचों में खेलते हुए 27.73 के औसत से कुल 305 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं तो वहीं स्ट्राइक रेट 150.99 का रहा है।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश टीम की कट गई नाक, यूएई ने अपने क्रिकेट इतिहास में किया दूसरी बार ये काम

GT vs LSG : बल्‍लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV