Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा: प्लेयर्स को लेकर आए दिशानिर्देशों पर दिया जवाब।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से प्लेयर्स को लेकर 10 नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें इसे सभी को मानना है। नए नियमों में विदेशी दौरों पर प्लेयर्स के साथ जाने वाले उनके परिवार को लेकर भी दिन तय किए गए हैं, जिसमें उससे अधिक दिनों तक उन्हें रुकने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी खेलना अनिवार्य किया गया है। इन नियमों के आने के पीछे का कारण टीम इंडिया का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहद खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। वहीं अब इन नियमों को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की भी पहला रिएक्शन सामने आया है।

आधिकारिक तौर पर इन नियमों को आने दीजिए

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई की तरफ से आए 10 नए नियमों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से आए हैं? इन नियमों को आधिकारिक तौर पर आने दीजिए। वहीं बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले रोहित अपने साथ बैठे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से इन नियमों को लेकर बात कर रहे थे, जिसमें उन्हें कहते हुए भी सुना गया कि नए नियमों को लेकर सभी खिलाड़ी उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं।

हर टीम में कुछ नियम होते हैं जिनको फॉलो करना होता है

बीसीसीआई के नए नियमों को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हर टीम के कुछ अपने नियम होते हैं जिसको सभी प्लेयर्स के लिए मानना जरूरी होता है। ये कोई स्कूल नहीं है और यहां किसी को कोई सजा भी नहीं मिल रही। आप खुद ही नियमों को फॉलो करते हैं जैसा कि हर टीम में होता है। इसमें से कई नियम पहले से ही लागू हैं और आप समय-समय पर इन नियमों में थोड़ा बदलाव भी करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें

पहली बार इस खिलाड़ी को मिला भारतीय ODI टीम में मौका, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकता है डेब्यू!

ऋषभ पंत ने तोड़ा इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना? नहीं मिली स्क्वाड में जगह

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV