Source :- NEWS18
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा स्मिता पाटिल ने अपने करियर में कई फिल्मों में अपने टैलेंट का डंका बजाया है.फिल्मों में वह अपने अलग किरदारों के लिए हमेशा जानी जाती थीं. फिल्मों के अलावा स्मिता पाटिल अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. अमिताभ बच्चन तो उन्हें अक्सर नसीहत दिया करते थे.
अभिनय की दुनिया में नाम कमाने से पहले स्मिता पाटिल एक जर्नलिस्ट हुआ करती थीं. वह बतौर न्यूज एंकर काम किया करती थीं. दरअसल, स्मिता की सड़क पर गिरी एक तस्वीर ने उनकी तकदीर बदल दी थी. उनकी तस्वीर दूरर्दशन के निदेशक को पसंद आ गई थी कि उन्होंने उन्हें टीवी पर काम करने का मौका दिया था. इसके बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया था.
1982 में किया था अमिताभ संग काम
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल, जो मिर्च मसाला, मंथन, भूमिका, अर्थ और नमक हलाल जैसी क्लासिक फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, उन्हें उनके टैलेंट के साथ-साथ उनकी विनम्रता के लिए भी याद किया जाता है. हाल ही में वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में, उनके बेटे प्रतीक बब्बर ने शक्ति (1982) के सेट से एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया है. जहां स्मिता ने अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और राखी जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की थी. स्मिता पाटिल की सादगी ने एक बार फिल्म सेट पर अमिताभ बच्चन को हैरान कर दिया था, यह बात प्रतीक बब्बर ने याद की.
हर रोल से मचाया तहलका
लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाती थी खान
प्रतीक ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि उनकी मां घर से एक बड़ा लंचबॉक्स लाती थीं और लंच ब्रेक के दौरान लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती थीं. ‘इतनी बड़ी सुपरस्टार… स्मिता पाटिल, वह सभी लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठती थीं.एक दिन लंच के दौरान, अमिताभ बच्चन ने स्मिता को क्रू के साथ जमीन पर बैठा देखा. उन्होंने उन्हें एक तरफ ले जाकर कहा कि इतनी दोस्ताना होने से दूसरों को बुरा लगता है, लेकिन स्मिता ने अपनी आदत नहीं बदली. उन्होंने कहा, ‘सुनो, तुम इसे हमारे लिए खराब कर रही हो. तुम नीचे ऐसे सबके साथ बैठती हो तो हम खराब दिखते हैं क्योंकि हम नहीं करेंगे तो लोग हमें घमंडी समझेंगे.’
बता दें कि महेश भट्ट की फिल्म ‘अर्थ’ में उन्हें एक शादीशुदा आदमी से प्यार हो जाता है. वो कोई और नहीं राज बब्बर थे. इस फिल्म की कहानी असल जिंदगी में भी उन पर लागू हो गई. उन्हें राज बब्बर से प्यार हो गया, जो शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी. राज से पहली मुलाकात के बारे में स्मिता ने बताया था, ‘भीगी पलकें’ के सेट पर राज और स्मिता पहली बार मिले थे. तब राज ने उनसे कहा था, उनका चेहरा किसी खोई हुई पुरानी दुनिया सा दिखता है. लेकिन राज बब्बर से शादी के बाद उन पर ताउम्र दूसरी औरत का ठप्पा लग गया था.
SOURCE : NEWS18