Source :- LIVE HINDUSTAN
इन्फिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 28 जनवरी को लॉन्च होगा। इन्फिनिक्स का यह फोन अपने सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन होगा। कंपनी ने इस फोन का फ्लैगशिप लेवल ड्यूरेबल टेस्ट किया है।
इन्फिनिक्स मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Infinix Smart 9 HD है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन भारत में 28 जनवरी को लॉन्च होगा। 91 मोबाइल्स ने टिपस्टर सुधांशु से मिले फोन की दो लाइव इमेज को भी शेयर किया है। शेयर किए गए लाइव इमेज में कोरल गोल्ड और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन को दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन मेटैलिक ब्लैक और नियो टाइटेनियम कलर ऑप्शन में भी आएगा।
सेगमेंट का सबसे मजबूत फोन
फोन के रियर पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला है, जिससे इसका लुक काफी प्रीमियम हो जाता है। इन्फिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी राउंड एज वाला स्मार्टफोन है। इसके बैक पैनल पर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो सेंसर लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन्फिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी अपने सेगमेंट का सबसे मजबूत फोन होगा। कंपनी ने इस फोन का फ्लैगशिप लेवल ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया है। इसमें 1.5 मीटर की दूरी से 6 साइड ड्रॉप टेस्ट और 2,50,000 से ज्यादा ड्रॉप टेस्ट शामिल है।
दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप देने वाली है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह 6.6 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T606 दे रही है। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है।
(Photo: HT)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN