Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/20/1200x900/jasmin_20_1745144062832_1745144079851.png

कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। सीजन 1 की सफलता के बाद शो का सीजन 2 भी शुरू किया गया है। सीजन 2 में सीजन 1 के कई कंटेस्टेंट की वापसी हुई है। हाल ही में सीजन 2 में अली गोनी, रीम शेख और निया शर्मा की वापसी हुई है। शो के कुछ प्रोमोज में सेट पर अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैस्मिन शो में आनेवाले एपिसोड में राहुल की जगह लेंगी। 

राहुल की जगह लेंगी जैस्मिन

इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल वैद्य किसी और कमिटमेंट की वजह से शो के आनेवाले एपिसोड को शूट नहीं कर पाएंगे। उस एपिसोड के लिए जैस्मिन राहुल की जगह लेंगी। बता दें, अभी राहुल वैद्य की जोड़ी रुबीना के साथ है। जैस्मिन, रुबीना और राहुल बिग बॉस के एक ही सीजन का हिस्सा थे। बिग बॉस के घर में जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के रिश्ते बहुत ही खराब थे। 

बिग बॉस के घर में थीं रुबीना और जैस्मिन

सीजन की शुरुआत में जैस्मिन और रुबीना दोस्त थीं, लेकिन सीजन में जैसे ही अली की एंट्री हुई थी। जैस्मिन और रुबीना के रिश्ते में दरार आने लगी थी। सीजन खत्म होते-होते जैस्मिन और रुबीना के बीच कई बार झगड़े देखने को मिले थे। बिग बॉस के बाद ये पहली बार होगा कि जब जैस्मिन और रुबीना पहली बार साथ नजर आएंगी। 

बता दें, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में अली गोनी और रीम शेख की हाल ही में एंट्री हुई है। अली गोनी की जोड़ी रीम के साथ ही बनाई गई है। पिछले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य एक टीम में थे। वहीं, रीम की जोड़ी जन्नत जुबैर के साथ थी। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN