Source :- NEWS18
Last Updated:April 29, 2025, 17:37 IST
ब्राइडल फैशन और स्टाइल में हर सीजन में कुछ खास तरह के बदलाव नजर आते हैं. पहले लाल रंग ही दुल्हन की पहचान होता था. लेकिन धीरे-धीरे पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स लहंगे दुल्हनों के मन को भाए. पर क्या अब लहंगे भी …और पढ़ें
क्या अब लहंगे भी Out of Fashion होने वाले हैं?
हाइलाइट्स
- ब्राइडल फैशन में लंबी ट्रेल और घूंघट वाली साड़ी का ट्रेंड बढ़ा.
- मसाबा गुप्ता और सब्यसाची ने इस नए ट्रेंड को प्रमोट किया.
- पारंपरिक गहनों का मॉडर्न डिजाइनों के साथ मेल भी ट्रेंड में है.
Bridal fashion Latest Trend: ‘मम्मी, बाकी सब आपकी मर्जी का कर लो लेकिन लहंगा तो मैं कियारा आडवाणी जैसा ही लूंगी…’ बाबुल का अंगना छोड़ ससुराल जाने वाली जब बिटिया ऐसी डिमांड करती है तो मां-बाप भी बेटी को उसकी पसंद का लहंगा दिलाने में देरी नहीं करते हैं. ब्राइडल फैशन की बात करें तो अक्सर ये फैशन सेलीब्रिटीज लहंगों और उनके रीयल लाइफ इवेंट से खूब इंस्पायर रहता है. यही वजह है कि एक समय पर जहां लड़कियां बॉलीवुड के फेवरेट मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहनने की तैयारी करती थीं. वहीं दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा के बाद दुल्हनों में अब सब्यसाची इंस्पायर्ड लहंगों की डिमांड बढ़-चढ़कर सामने आई.
लग्जरी ही नहीं, दिल्ली के चांदनी चौक और लखनऊ के अमीनाबाद, हरतगंज के बाजारों में भी इन डिजाइनर लहंगों की ही कॉपी भारी डिमांड में है. ब्राइडल फैशन और स्टाइल में हर सीजन में कुछ खास तरह के बदलाव नजर आते हैं. पहले लाल रंग ही दुल्हन की पहचान होता था. लेकिन धीरे-धीरे पेस्टल और न्यूट्रल शेड्स लहंगे दुल्हनों के मन को भाए. पर क्या अब लहंगे भी Out of Fashion होने वाले हैं? लग्जरी ब्रांड्स की मानें तो ब्राइडल फैशन की दुनिया में हमेशा सदाबहार रहे लहंगों के ट्रेंड को अब एक नई चुनौती मिलने वाली है.

सब्यसाची ने अपना नया ब्राइडल कुट्योर पेश किया है.
ये नया ट्रेंड है लंबी ट्रेल के साथ आने वाली ब्यूटीफुल ब्राइडल साड़ी का. फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मानें तो चटख रंगों से पेस्टल की तरफ गए ब्राइडल लहंगों के बाद अब ब्राइडल साड़ी और लंबे घूंघट का ट्रेंड बढ़ने वाला है. मसाबा गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली में अपना नया ब्राइडल स्टोर खोला, जिसके इनोगरेशन में एक्ट्रेस सोनम कपूर भी नजर आई थीं. ऐसे में ब्राइडल फैशन पर बात करते हुए मसाबा गुप्ता ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘साड़ी के साथ लंबा घूंघट अगला बड़ा ट्रेंड बनने जा रहा है. जो आप पहनते हैं उसमें आराम होना बेहद जरूरी है, और शाम के बाद के कार्यक्रमों के लिए खूबसूरती से सजा हुआ काफ्तान-स्टाइल आउटफिट होना एक जरूरी फैशन स्टाइल बन गया है. इस समय गहनों और स्टोन्स को मिलाकर पहनना बहुत ट्रेंड में है. यह सही समय है जब आप पारंपरिक विरासत में मिले गहनों को आधुनिक डिज़ाइनों के साथ मिलाकर ऐसा लुक बना सकते हैं जो एक साथ क्लासिक भी हो और ट्रेंडी भी.
वहीं मसाबा जिस साड़ी के साथ लॉंग ट्रेल और लंबे घूंघट की बात कर रही हैं, हाल ही में सब्यसाची ने भी अपना नया ब्राइडल कुट्योर लॉन्च किया है, जिसमें भी लहंगों के साथ ये साड़ी कलेक्शन भी खूब नजर आ रहा है. अपने इस कलेक्शन पर सब्यसाची ने कहा, ‘हम भारतीय ब्राइडल कुट्योर में एक नई कहानी ला रहे हैं, जो हमारे कपड़ों, शिल्प और डिजाइन की खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश करती है. किसी संस्कृति का प्रासंगिक बने रहना तभी संभव है जब वह गतिशील हो.’
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18