Source :- LIVE HINDUSTAN

संक्षेप:

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी से उनके ‘जीओएटी इंडिया टूर’ के दौरान मिलना पूर्व भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के लिए ‘एक सपना और फर्ज’ था, क्योंकि चोट की वजह से वह इस कार्यक्रम में भाग लेने से लगभग वंचित हो गए थे।

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ‘जीओएटी इंडिया टूर’ के दौरान भारत आए। इस महान खिलाड़ी से मिलना पूर्व भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के लिए ‘एक सपना और फर्ज’ था, क्योंकि चोट की वजह से वह इस कार्यक्रम में भाग लेने से लगभग वंचित होने वाले थे। हालांकि, उनके अंदर के एक फैन ने उनको इस कार्यक्रम में आने पर मजबूर कर दिया। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले छेत्री 95 गोल के साथ इतिहास में चौथे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। विश्व कप जीतने वाले कप्तान की यात्रा के तीसरे चरण में छेत्री रविवार को मुंबई में मेसी से मिले। मेसी 115 गोल के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूर्व भारतीय कप्तान ने मेसी को ऐसा खिलाड़ी बताया, जिसकी फुटबॉल मैदान पर ‘कला’ उनके लिए तब ‘इलाज’ का काम करती है, जब वह दुखी महसूस करते हैं। छेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘हमारे खेल के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है उसके लिए लियोनल मेसी को निजी तौर पर धन्यवाद देना एक सपना और फर्ज दोनों जैसा लगा।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मुझे चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं लंगड़ाकर चल रहा था और कहने की जरूरत नहीं है, जब मैं पिच के बजाय फिजियो की टेबल पर अधिक समय बिताता हूं तो मुझे यह पसंद नहीं आता। मैं मुंबई जाने से लगभग चूक गया था, जब तक कि मेरे अंदर के प्रशंसक ने बगावत नहीं की और मैं चला गया। पता चला कि उस आदमी से मिलना जो मुझे बहुत खुश करता है और जिसकी कला मेरे सभी दुखों का इलाज है, वही मुझे चाहिए था।’’

लियोनेल मेसी ने सुनील छेत्री के साथ बातचीत में समय बिताया और उन्हें अपनी अर्जेंटीना टीम की जर्सी भी दी। सुनील छेत्री ने लुइ सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल से मिलकर भी खुशी जाहिर की, जो मेसी के साथ भारत इस दौरे पर आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रोड्रिगो डि पॉल जैसे एक और विश्व कप विजेता से मिलकर बहुत अच्छा लगा और फिर हमारी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन नंबर नौ खिलाड़ी लुइ सुआरेज के साथ तस्वीर खिंचाने के लिए बच्चों जैसा रोमांच था।’’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN