Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
लिवर ट्यूमर से जूझ रही दीपिका कक्कड़

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका को कुछ दिनों से पेट में बहुत दर्द हो रहा था। जिसे उन्होंने यह सोच कर नजरअंदाज कर दिया था कि एसिडिटी है, लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो उन्होंने फैमिली डॉक्टर तुषार शाह से संपर्क किया। इसी बीच दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर की खबर सामने आई तो उनकी ननद सबा ने इस पर रिएक्ट किया है। सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया और दीपिका के बारे में बात की।

दीपिका कक्कड़ के लिए ननद ने मांगी दुआ

सबा, जो अगले हफ्ते मां बनने वाली हैं वह भाभी के लिए चिंता करती हुई दिखी और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की। सबा इब्राहिम ने कहा, ‘अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है। ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी क्योंकि आप कितना भी रो लो, कुछ नहीं होता है।’ सबा ने आगे बताया कि वह दीपिका से नहीं मिली, लेकिन उनकी मां से उनके पेट में दर्द के बारे में पता चला… लेकिन वह सोच रही थीं कि डॉक्टर ने सीटी स्कैन के लिए क्यों कहा।’ सबा इब्राहिम ने कहा कि दीपिका बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं। रिपोर्ट आने पर पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक बड़ा ट्यूमर है, जो टेनिस बॉल जितना बड़ा है।

पहलगाम से आते ही दीपिका कक्कड़ हुई परेशान

हाल ही में, शोएब ने यह भी कहा कि उनके बेटे रूहान को मां से दूर रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। दीपिका सबसे ज्यादा परेशान अपने बेटे रूहान को लेकर हैं। उन्होंने कहा, ‘रूहान कभी मां से एक दिन भी दूर नहीं रहा। वो अभी ब्रेस्टफीड पर है। फार्मूला ट्राय कर रहे हैं, लेकिन उसे चाहिए मां ही चाहिए।’ दीपिका कक्कड़ के पति ने भावुक होते हुए अपील कि की सभी दीपिका के लिए दुआ करें। बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका और शोएब कश्मीर में थे, जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।

SOURCE : KHABAR INDIATV