Source :- LIVE HINDUSTAN
Stomach Pain Signs: पेट में दर्द बना रहता है तो सबसे पहले ये पहचाने कि कौन से हिस्से में दर्द हो रहा है। जिससे कि आपको मदद मिल सके ये जानने में कि किडनी से लेकर ब्लेडर में कोई खराबी तो नहीं आ रही। जानें पेट दर्द से कैसे पता करें बीमारी।

शरीर में होने वाले दर्द को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। शरीर का खास हिस्सा अगर बार-बार दर्द होता है और साथ ही आप बीमार हो जाते हैं। तो इस बात को बिल्कुल भी अनदेखा ना करें। काफी सारे लोगों को पेट में अक्सर दर्द होता है। लेकिन वो ठीक से इसकी जांच नहीं करते हैं और पता नहीं कर पाते कि ये दर्द का कारण क्या है। पेट के कौन से हिस्से में दर्द हो रहा। ये जानने के बाद आपको पता चल सकता है कि बॉडी का कौन सा हिस्सा बीमार है। लीवर से लेकर ब्लेडर में होने वाली समस्या का पता पेट दर्द से भी चल सकता है।
पेट के दाहिनी तरफ दर्द होना
एब्डॉमिनल के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द गॉल ब्लैडर की वजह से होता है। ये लीवर में प्रॉब्लम नहीं बताता है।
पेट के बांयी तरफ दर्द होना
चेस्ट के नीचे पेट के ऊपरी लेफ्ट हिस्से में दर्द हो रहा तो ये पैनक्रियाज में प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है। इस तरह के दर्द को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
पेट के बीच में दर्द होना
पेट के बीच में दर्द अक्सर होने लगता है तो े हो सकता है अल्सर का संकेत हों क्योंकि गैस्ट्राइटिस में दर्द नहीं होता।
ब्लैडर में खराबी होने पर पेट के इस हिस्से में होता है दर्द
प्यूबिक एरिया के ठीक ऊपर नाभि के पास दर्द हो रहा तो ये ब्लैडर के बीमार होने की निशानी है। इसलिए पेट के निचले हिस्से में हो रहे दर्द को इग्नोर ना करें और चेकअप करवाएं।
अपेंडिसाइटिस का दर्द
पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ में अगर दर्द हो रहा है तो ये अपेंडिसाइटिस का लक्षण हो सकता है। इसे इग्नोर ना करें।
कब्ज होने पर दर्द
वहीं, अगर पेट के नीचे बांयी तरफ लेफ्ट साइड में दर्द हो रहा तो ये कब्ज के लक्षण हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN