Source :- LIVE HINDUSTAN

IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला मोटोरोला एज 50 फ्यूजन लॉन्च प्राइस से 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। यह डील फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल में लाइव है। सेल में आप 32MP के सेल्फी कैमरा वाले इस फोन को तगड़े कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर से मोबाइल्स बोनांजा सेल की शुरुआत हो गई है। 22 मई तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप मोटोरोला के फैन हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक जबर्दस्त ऑफर लाइव है। यह ऑफर अंडरवॉटर प्रोटेक्शन और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले Motorola Edge 50 Fusion पर दिया जा रहा है। ऑफर में इस फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से 4 हजार रुपये कम हो गई है। फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमच लॉन्च के टाइम 22,999 रुपये थी। फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

लॉन्च प्राइस से ₹4 हजार सस्ता हुआ मोटोरोला का वॉटरप्रूफ फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत 11,650 रुपये तक कम हो सकती है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:6800mAh की बैटरी वाला तगड़ा फोन, 25 मिनट में हो जाता है 70% चार्ज, कल लॉन्च

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन के रियर में एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाले इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऐटमॉस ऑफर कर रही है।

Loading Suggestions…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN