Source :- LIVE HINDUSTAN

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट लिमिटेड है, तो आज हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बिका रहे हैं, जो इस समय कीमत में बड़ी कटौती के साथ मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं CMF Phone 1 और Nothing Phone 2a की। फोन लॉन्च प्राइस से 6000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं।

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट लिमिटेड है, तो आज हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बिका रहे हैं, जो इस समय कीमत में बड़ी कटौती के साथ मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं CMF Phone 1 और Nothing Phone 2a की। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह दोनों फोन बड़े डिस्काउंट के साथ हजारों रुपये कम में मिल रहे हैं। ऑफर के बाद नथिंग फोन 2 अपनी लॉन्च प्राइस से 6000 रुपये कम में मिल रहा है। CMF फोन 1 लॉन्च प्राइस से 3500 रुपये कम में मिल रहा है। देखें अब कितनी रह गई है इन दोनों फोन की कीमत…

cmf phone 1, nothing phone 2a, cmf phone 1 price drop, nothing phone 2a price drop

CMF Phone 1

फ्लिपकार्ट पर यह फोन ऑफर में 12,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। इस कीमत में फोन का 6GB+128GB वेरिएंट मिलेगा। वर्तामान में यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है, यानी बैंक ऑफर में फोन 3,500 रुपये सस्ता मिल रहा है।

इतना ही डिस्काउंट फोन के 6GB+128GB वेरिएंट पर भी मिल रहा है। वर्तमान में फोन 17,999 रुपये कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है, लेकिन बैंक ऑफर के बाद इसे 14,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Nothing Phone 2a

फ्लिपकार्ट पर यह फोन 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के बेस 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये थी। यानी फोन अपनी लॉन्च प्राइस से 6,000 रुपये कम में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर भी फोन की कीमत को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:देश का सबसे महंगा रिचार्ज, खत्म नहीं होगा डेटा, 1 साल के लिए OTT फ्री

अमेजन पर भी सस्ते मिल रहे ये दोनों फोन, नीचे देखें डील

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

CMF Phone 1 की खासियत

इस 5G फोन में 6.7 इंच एमोलेड एलटीपीएस डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। रैम बूस्टर फीचर के साथ, फोन में 16GB तक रैम मिलती है। फोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nothing Phone 2a की खासियत

यह 5G फोन ग्लिफ इंटरफेस के साथ आता है, जो यूजर्स को बैक पर लगी लाइट्स को पर्सनलाइज्ड करने की अनुमति देता है। इसमें 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर से लैस है और 12GB तक रैम के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल के दो कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN