Source :- LIVE HINDUSTAN
Samsung Galaxy S25 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत लीक हो गई है। एक यूरोपीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की कीमतें लिस्ट की हैं।
सैमसंग 22 जनवरी को अपने अगले अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S25 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कई लीक से इस फोन के फीचर्स का खुलासा कर दिया है। अब Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत लीक हो गई है। खबर है कि Galaxy S25 सीरीज की कीमत एस24 सीरीज़ से थोड़ी ज्यादा होगी। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत कितनी हो सकती है।
Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत
Zanetti नाम की एक यूरोपीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की कीमतें लिस्ट की हैं। यहां गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतें हैं:
Samsung Galaxy S25 की कीमत
Samsung Galaxy S25 के 128GB वैरिएंट की कीमत- €973 (लगभग 86,000 रुपये) होगी।
Samsung Galaxy S25 के 256GB वैरिएंट की कीमत- €1,036 (लगभग 91,611 रुपये)
Samsung Galaxy S25 के 512GB वैरिएंट की कीमत- €1,162 (लगभग 1,02,753 रुपये)
Samsung Galaxy S25+ की कीमत
256GB – €1,246 (लगभग 1,10,181 रुपये)
512GB – €1,371 (लगभग 1,21,234 रुपये)
Samsung Galaxy S25 Ultra
256GB – €1,571 (around Rs 1,38,920)
512GB – €1,696 (around Rs 1,49,973)
1TB – €1,948 (around Rs 1,72,257)
सैमसंग अभी तक अमेरिका, कनाडा और चीन के बाहर गैलेक्सी एस सीरीज के लिए अपने इन-हाउस Exynos चिप्स का यूज करता है। लेकिन अब सैमसंग तीन मॉडलों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN