Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
लॉस एंजेलिस में भड़की आग में कई सेलेब्स का भारी नुकसान हुआ है।

लॉस एंजेलिस के जंगल में भड़की आग धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रही है और अब तक कई घर इसमें जलकर खाक हो चुके हैं। ऐसे में हर कोई अपनी और अपनों की जान बचाकर  लॉस एंजेलिस से भाग रहा है। बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा ने, जो अपने पति जीन गुडएनफ के साथ अमेरिका में रहती हैं, ने फैंस को अपनी सुरक्षा के बारे में अपडेट करने और तबाही पर अपना दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। प्रीति ने अपने फैंस को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह “अभी तक सुरक्षित हैं” लेकिन मौजूदा संकट से गहराई से प्रभावित हैं।

प्रीति जिंटा ने शेयर किया अपडेट

 लॉस एंजेलिस में भड़की भीषण आग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रीति जिंटा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब LA में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी। दोस्तों और परिवारों को या तो हटा लिया गया है या हाई अलर्ट पर रखा गया है, धुंध भरे आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है, और हमारे बगल में बच्चों और दादा-दादी के साथ भय और अनिश्चितता है। भगवान का शुक्र कि हम अभी सुरक्षित हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन विस्थापितों और उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। जीवन और संपत्ति बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।’

अलाना पांडे ने बताए लॉस एंजेलिस के हाल

दूसरी तरफ अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने भी  लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग से बचकर निकलने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अलाना ने एक पोस्ट के जरिए  लॉस एंजेलिस के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की। अलाना अपने परिवार के साथ  लॉस एंजेलिस में रहती हैं और पिछले कुछ दिनों से परिवार के साथ बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान उन्हें आग के बारे में पता चला, जिसके बाद वह तुरंत  लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर पहुंचीं और सामान पैक करके वहां से निकल गईं।

सामान पैक करके निकलीं अलाना पांडे

अलाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘आग का पता लगने के बाद हमने जल्दी ही अपनी स्की जर्नी छोड़ दी और धुएं से ढके बादलों के बीच एल ए चले गए। हमने जल्दी-जल्दी अपनी जिंदगी को कुछ सूटकेस में पैक किया और जितना फिट हो सकता था अपनी कार के पिछले हिस्से में रखा और वहां से निकल गए। अपना पूरा जीवन इस घर में जमा करके निकल जाने और धूल के ढेर में लौटने का विचार दिल दहला देने वाला था।’

alanna panday

Image Source : INSTAGRAM

अलाना पांडे का पोस्ट

अलाना ने बयां किया हाल

अलाना ने आगे लिखा- ‘मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि जो लोग पहले ही अपना घर खो चुके हैं वे इस समय क्या महसूस कर रहे होंगे। हम इस समय 2 आग के बहुत करीब हैं, लेकिन अभी तक लेवल 3 की निकासी चेतावनी नहीं है। अभी के लिए, हम सुरक्षित हैं और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने हमसे संपर्क किया।’

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV