Source :- KHABAR INDIATV
शाई होप
वेस्टइंडीज की टीम को 21 मई से आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर उन्हें 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दोनों देशों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई पिछली वनडे सीरीज से सिर्फ शिमरन हेटमायर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको इस 15 सदस्यीय घोषित स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
शाई होप करेंगे कप्तानी, ज्वेल एंड्रयू की हुई वापसी
वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई वेस्टइंडीज टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें शाई होप जहां कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं ज्वेल एंड्रयू की टीम में वापसी देखने को मिली है। शमर जोसेफ और मैथ्यू फोर्डे जो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए फिट नहीं थे वह अब पूरी तरह से फिट होकर इस वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा आमिर जंगू को भी इस वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज की टीम को पहले आयरलैंड के खिलाफ 21 मई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके बाद वह 12 जून से उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं विंडीज टीम को 29 मई से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।
कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव का हुआ ऐलान
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान होने के साथ अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने रवि रामपॉल को जेम्स फ्रेंकलिन की जगह पर टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया है, तो वहीं केविन ओ ब्रायन भी आयरलैंड सीरीज के दौरान कोचिंग स्टाफ के जुड़ेंगे।
यहां पर देखिए आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।
ये भी पढ़ें
VIDEO: आईपीएल के बीच रोहित शर्मा ने सिराज को गिफ्ट की हीरे के अंगूठी, वजह है बेहद ही स्पेशल
क्या चोट के साथ आईपीएल खेल रहे हैं रोहित शर्मा? कोच महेला जयवर्धने ने किया चौंकाने वाला खुलासा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV