Source :- LIVE HINDUSTAN
वनप्लस एस 5 सीरीज के नए स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाले है। इनमें से एक फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर देने वाली है। यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से काफी बेहतर है। फोन गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस देगा।

वनप्लस ने हाल में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च किया है। इस लॉन्च के बाद एक इंटरव्यू में वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट Li Jie ने कहा कि कंपनी मई में Ace ब्रैंड के नए डिवाइसेज को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के ये नए फोन एस 5 सीरीज (Ace 5 Series) के हो सकते हैं। इनका नाम OnePlus Ace 5s/OnePlus Ace 5 Supreme Edition और OnePlus Ace 5 Racing Edition हो सकता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार एस 5 रेसिंग एडिशन फोन डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट के साथ आने वाले पहला डिवाइस होगा।
परफॉर्मेंस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से काफी बेहतर
रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस एस 5 सीरीज के नए डिवाइसेज (एस 5 रेसिंग एडिशन) में ऑफर किया जाने वाला डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट डाइमेंसिटी 9300+ का अपग्रेडेड वर्जन होगा। दावा किया जा रहा है कि यह परफॉर्मेंस के मामले में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से काफी बेहतर है। टिपस्टर की मानें, तो वनप्लस एस 5 रेसिंग एडिशन कंपनी के Fengchi Gaming Kernel के साथ आएगा। यह इस फोन के यूजर्स को जबर्दस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।
मिल सकती है 7000mAh की बैटरी
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी एस 5 रेसिंग एडिशन में 6.77 इंच का OLED LTPS फ्लैट डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
एस 5 सुप्रीम एडिशन में मिल सकता है डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर
वनप्लस एस 5 सुप्रीम एडिशन की बात करें, तो यह फोन डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट के साथ आ सकता है। यह मीडियाटेक का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले और इसकी बैटरी रेसिंग एडिशन वाली हो सकती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कंपनी की एस सीरीज के नए फोन गेमिंग-फोकस्ड होंगे। इसमें आपको टॉप क्लास फोटोग्राफी एक्सपीरियंस शायद न मिले, लेकिन यह माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में फ्लैगशिप लेवल का प्राइमरी कैमरा देने वाली है।
(Photo: Notebookcheck)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN