Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/varun_dhawan_1734936850897_1734936851303.jpgबॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इमोशनल हो गए। वह इंटरव्यू के दौरान रो पड़े। दरअसल, जब वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन कर रहे थे तब उनसे पूछा गया कि उनकी जिंदगी में वो कौन-सा पल था जिसने उन्हें पूरी तरह बदलकर रख दिया। वरुण ने बताया कि उनका ड्राइवर मनोज पिछले 26 सालों से उनके साथ था ऐसे में जब उसका निधन हुआ था तब वह पूरी तरह हिल गए थे। उन्होंने कहा कि उस हादसे से पहले वह बहुत अलग इंसान थे और उस हादसे के बाद वह बिल्कुल अलग इंसान बन गए हैं।
ड्राइवर ने वरुण की बाहों में तोड़ा था दम
वरुण ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, “मैं सोचता था कि मैं एक हीरो हूं और मैं सबकुछ कर सकता हूं। उस दिन मैं फेल हो गया क्योंकि…मैं मनोज के बहुत करीब था। मनोज मेरा ड्राइवर था। उस हम कुछ काम कर रहे थे तभी अचानक मनोज की मौत हो गई थी। मैंने उन्हें सीपीआर दिया था। हम उसे लीलावती हॉस्पिटल भी लेकर गए थे। हमें लगा कि मनोज बच जाएगा, लेकिन उसने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया।”
उभरने में वक्त लगा- वरुण
वरुण ने आगे कहा, “मुझे वक्त लगा उस दुख से उभरने में। अगर आप देखेंगे तो मैंने काम करना भी बंद कर दिया था। मेरी दो साल बाद कोई फिल्म रिलीज हो रही है। ‘बेबी जॉन’ दो साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। तो इस घटना ने मुझे हिला डाला था। मेरे मन में बहुत सारे साल उठ रहे थे। उन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए मैंने भगवद गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया। मुझे इस बात का एहसास हुआ कि आपको एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ना होगा। ये घटनाएं आपको हिला देती हैं, लेकिन आप बैठ नहीं सकते।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN